HomeTravelतत्काल टिकट करना हुआ अब और भी आसान, IRCTC के इस पार्टनर...

तत्काल टिकट करना हुआ अब और भी आसान, IRCTC के इस पार्टनर ऐप से खुद ही करें अपना टिकट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Train Tatkal Ticket Booking Tips – ट्रेन से सफर करना हम सभी को बेहद पसंद होता है। और अगर सफर लंबा हो तो ट्रेन में सफर करने का मजा ही अलग होता है। लेकिन कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें ट्रेन में टिकट बुक करने में काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । वैसे तो रेलवे (Indian Railway) ने अपनी एप्लीकेशन के जरिए टिकट बुक करने का आसान जरिया अपने यात्रियों को दिया हुआ है।

लेकिन कई बार जब ट्रेन की टिकट बुक करने में लगातार दिक्कत आती है। तो हम साइबर कैफ़े भागते हैं जहां पर कई लोग एजेंट के जरिए तत्काल टिकट बुक (Train Tatkal Ticket) करवाने की भी दिलासा देते है। जिसके चलते कई सारे लोग उनकी बातों में आ जाते हैं और उनको मुंह मांगे पैसे दे देते हैं। लेकिन आपको बता दें कि आप बिना किसी एजेंट की मदद के आसानी से खुद ही ट्रेन तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं।

Tatkal Ticket Booking Tips

Tatkal Ticket की बुकिंग 10:00 AM बजे से शुरू होती है

अगर आप भी बार-बार किसी एजेंट के पास जाते हैं तो जाना बंद कर दें। क्योंकि आज हम आपको एक ऐसी जानकारी देने वाले हैं जिसको जानने के बाद आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपको बता दें कि तत्काल में एसी कोच (AC Coach) के लिए बुकिंग सुबह 10:00 बजे से शुरू हो जाती है और वही नॉन-एसी (Non-AC) के लिए बुकिंग सुबह 11:00 बजे से शुरू होती है। हालांकि अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो बिल्कुल आप उस समय पर ही एक्टिव रहना पड़ेगा आपके द्वारा की गई 1 मिनट की देरी भी आपकी टिकट नहीं होने देगी।

ConfirmTkt के ज़रिए होगी बुकिंग

जानकारी ली आपको बता रहे कि ConfirmTkt असल में IRCTC का ऑफिशियल पार्टनर एप्लिकेशन हैं। जिससे ना सिर्फ आप टिकट बुक कर सकते हैं। बल्कि इस ऐप के जरिए आप ट्रेन की इंक्वायरी भी ले सकते हैं।

IRCTC के जरिये भी होगी बुक

अगर आपके पास ConfirmTkt एप्लीकेशन नहीं है तो आप अपना टिकेट IRCTC के माध्यम से भी करवा सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे की इस एप्लीकेशन को आप Google Play Store या फिर ऐपल App store से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस तरह से होगी तत्काल टिकट बुक

तत्काल टिकट बुक (Book Tatkal Ticket) करने के लिए आपको बुकिंग समय से पहले IRCTC का मोबाइल एप्लीकेशन खोलना होगा और से लॉगइन करना होगा। इसके बाद आपको तत्काल कोटे पर जाकर अपनी डिटेल्स भरकर ट्रेन को सिलेक्ट करना है। जिसके लिए आप अपने टिकट को बुक करना चाहते हैं।

इसके अलावा आपको अपना नाम इसी के साथ दूसरी डिटेल्स भी वहां पर भर देनी है। ये सारा काम आपको बेहद जल्दी करना है। क्योंकि जितना तेजी से आप काम करेंगे उतना ही जल्दी आपका टिकट कंफर्म होगा। इसमें पेमेंट करते समय यूपीआई का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं इससे पेमेंट काफी जल्दी हो जाता है और कंफर्म टिकट मिलने का चांस काफी ज्यादा बढ़ जाता है। अगर आप सारे प्रोसेस को सही तरीके से करेंगे तो आपका तत्काल टिकट (Tatkal Ticket) जल्दी ही कंफर्म हो जाएगा।

Recent Post

आप भी हर महीने कमा सकते है 8 से 10 लाख रुपये, Amul दे रहा है फ्रेंचाइजी लेने का सुनहरा मौका

2 हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई पर स्थित हैं उत्तराखंड के ये शानदार हिल स्टेशन, गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए बेहतरीन जगह

अगर आप भी बना रहे है गर्मियों की छुट्टी में बाहर घूमने का प्लान, तो गलती से भी न करें इन फेमस जगहों का चयन

अगर आप भी है अपने बिजली के बिल से परेशान, तो आज ही अपनाएं ये खास टिप्स और बचाएं 50% तक बिजली का बिल

प्लास्टिक के टब में बनाए बिना धुंए वाला शानदार चूल्हा, गैस के खर्च से मिलेगा छुटकारा 

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular