Homeज्ञानआखिर कब दो और कब तीन सीटियां बजाता है ट्रेन का ड्राइवर?...

आखिर कब दो और कब तीन सीटियां बजाता है ट्रेन का ड्राइवर? आज जान लीजिए इसका मतलब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Indian Railway Horn Meaning: भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़े रेलवे में से एक माना जाता है, और भारत की सबसे ज्यादा जनसंख्या रोज ट्रेन से ही सफर करती है, कोरोना काल के प्रारंभ में जब भारतीय रेलवे पर रोक लगा दी गई थी, तब यात्रियों को यात्रा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन आज पुनः यात्राएँ यथावत हैं।

कोरोना के बाद ट्रेनें फिर से चालू हो गई हैं इसलिए लोगों के मन में रेलवे से जुड़ी कई जानकारियाँ जानने की इच्छा रहती है, कई बार तो ट्रेन में ड्राइवरों द्वारा बनाई गई सीटी उनके सिंबल और कई अन्य बातों को जानने की इच्छा रहती है और सभी का अलग-अलग मतलब होता है और सबसे ज्यादा तो लोगों के मन में ट्रेन के ड्राइवरों द्वारा बजाई गई सीटियाँ, छोटी सीटी, बड़ी सीटी, लंबी सीटी, के बारे में जानने की इच्छा रहती है कि ड्राईवर इस तरह के सीटी का प्रयोग कब करता है।

Indian Railway Horn Meaning

ड्राइवर आखिर कब बजाता है छोटी सीटी: कई बार आपने यह देखा व सुना होगा कि ट्रेन का ड्राइवर एक छोटी सीटी बजाने का प्रयोग करता है, इसका मतलब ड्राइवर यह कहना चाहते हैं कि उसे अब दूसरे इंजन की आवश्यकता नहीं है।

एक छोटी और एक लंबी सीटी का अर्थ: यदि ट्रेन चलाते वक्त ड्राइवर एक छोटी और बड़ी सिटी का इस्तेमाल कर रहा है, तो इसका मतलब वह कहना चाहता है कि ट्रेन के पीछे लगे इंजन से वह मदद लेना चाहता है।

ड्राइवर आखिर कब बजाता है दो छोटी सीटी: ड्राइवर को दो छोटी सीटी बचाते हुए कई बार देखा वा सुना होग, लेकिन इसके पीछे की वजह क्या है, यह नहीं जानते, किंतु इसके पीछे का यह कारण है कि ड्राइवर गार्ड से ट्रेन को खोलने का आदेश दे रहा है।

Indian Railway Horn Meaning

आखिर ड्राइवर कब बजाता है तीन छोटी सीटियाँ: कई बार आपने ट्रेन ड्राइवर को तीन सीटियाँ बजाते हुवे सुना होगा, इन सीटीओ के माध्यम से ड्राइवर गार्ड को ब्रेक लगाने का आदेश दे रहा है, और ऐसा भी हो सकता है कि ट्रेन उसके नियंत्रण में ना हो।

ये भी पढ़ें – क्या आपको पता है प्लेन को हवा में ऊंचाई पर ले जाकर सो जाते हैं पायलट, जानें हवाई यात्रा से जुड़े 8 रोचक फैक्ट्स

यह भी पढ़ें

Most Popular