Homeज़रा हटकेगर्मी से बचने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, पानी की...

गर्मी से बचने के लिए शख्स ने किया धांसू जुगाड़, पानी की टंकी से बना डाला देसी कूलर – वीडियो देखें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Desi Jugaad Cooler: कई बार जिन कामो को बड़े-बड़े वैज्ञानिक ओर भारी भरकम मशीनें भी नहीं कर पाती है, उसे हम भारतीय जुगाड लगाकर आसानी से कर लेते है और इसी अनोखी तकनीक को हम “देसी जुगाड़” (Desi Jugaad) कहते है। जिनके माध्यम से अधिकतर मुश्किल काम भारत में पूरे किए जाते है। हमारे हिंदुस्तान में जुगाड लगाकर काम को करना इतना मामूली है कि यहाँ 100 में से 80 पेचीदा काम हर व्यक्ति जुगाड के माध्यम से ही पूरा करता है। कई बार हम जुगाड के माध्यम से ऐसी अनोखी खोज भी कर लेते है जिसको तकनीकी रूप से सोच पाना काफी मुश्किल लगता है। इसलिए हमारे भारत में यह कहावत भी काफी प्रचलित है कि जुगाड आविष्कार की पहली सीढ़ी है।

तो चलिए आज के इस लेख में हम आपको बताते है कि कैसे इस वायरल वीडियो में देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) लगाया गया है और कम संसाधनों का प्रयोग कर एक नायाब तकनीक निकाली गई है जो काफी लोगों के लिए मददगार साबित हो सकती है।

गर्मी प्रारंभ होने के पूर्व ही भारत में आई देसी जुगाड़ वाली कूलर (Desi Jugaad Cooler)

इस समय भारत में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा है कि कई स्थानों पर हल्की ठंड है तो कई स्थानों पर गर्मी का आगाज हो चुका है और गर्मी कि शुरुआत को देखकर लग रहा है कि इस बार गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तौड़ने वाली है। गर्मी के विकराल रूप को देखते हुए एक भारतीय ने इससे निजात पाने के लिए एक ऐसा बेहतरीन जुगाड लगाया है कि इस देसी जुगाड (Desi Jugaad Cooler) का वीडियो अब पूरे सोशल मेडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल हमारे देश में सभी लोग इतने सक्षम नहीं है कि वे गर्मी से निजात पाने के लिए मोटी रकम खर्च कर अपने घरों में AC लगवा सके। इसलिए इस भारतीय ने हमारे घरों में इस्तेमाल होने वाली पानी की टंकी का इस्तेमाल कर देसी जुगाड के मध्यम से Desi Jugaad Cooler बना दिया है।

आप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो इस वीडियो में देख सकते है कि कैसे यह व्यक्ति जुगाड के माध्यम से Cooler बना रहा है और कैसे इस Desi Jugaad Cooler का इस्तेमाल गर्मी को दूर करने के लिए किया जा सकता है। इसके फायदे की बात करे तो यह देसी Cooler सभी लोगों की पहूंच में भी है इसलिए ज्यादा से ज्यादा भारतीय इसका उपयोग कर सकेगे।

ये भी पढ़ें – देसी जुगाड़ लगाकर साइकिल को बना दिया बुलेट, न पेट्रोल का खर्च और न ही सर्विस की टेंशन

यह भी पढ़ें

Most Popular