भारत में शादी महज एक फंक्शन नहीं होता है, बल्कि यह रिश्तेदारों के इमोशन से जुड़ा मिनी त्यौहार होता है। शादी से पहले घर को सजाया जाता है, जबकि दुल्हा दुल्हन समेत पूरे परिवार के लोग शॉपिंग में व्यस्त रहते हैं।
इतना ही नहीं बारातियों का स्वागत भी पूरी धूमधाम के साथ किया जाता है, जबकि खाने में पचास तरह के व्यंजन बनाए जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको भारतीय शादियों से जुड़ी कुछ अनोखी और मजेदार बातें बताने जा रहे हैं, जिनके बिना हर शादी अधूरी-सी रहती है।
नागिन डांस
भारतीय शादी में लोग डांस फ्लोर पर उछल-उछल कर डांस करते हैं, लेकिन वह डांस तब तक अधूरा रहता है जब तक कोई व्यक्ति नागिन डांस की पर्फोमेंस पेश न करे। नागिन डांस शादियों का एक प्रचलित नृत्य है, जिसे ज्यादातर लड़के करते हैं। इस दौरान एक व्यक्ति सपेरा बनता है, तो दूसरा व्यक्ति उसकी धून पर नागिन डांस दिखाता है।
डांस फ्लोर पर नाचते हुए बच्चे
भारत की शादियों में बड़ों के साथ-साथ बच्चे भी डांस फ्लोर पर आग लगाने का काम करते हैं, फिर चाहे उन्हें डांस करना आता हो या न आता हो। ऐसे में आपको हर शादी में डांस फ्लोर पर बच्चे थिकरते हुए नजर आ जाएंगे, जिसमें से कुछ बच्चे बहुत ही मजेदार डांस मूव्स भी दिखाते हैं। इसे भी पढ़े – दुनिया के इन 26 देशों में शादी के दिन दुल्हन को कैसे सजाया जाता है, तस्वीरों में देखिये बेहतरीन झलक
रिश्तेदारों का रूठना और मनाना
अगर किसी घर में शादी है, तो जाहिर-सी बात है कि किसी न किसी बात पर रिश्तेदारों का मुंह जरूर बन जाता है। इस लिस्ट में दूल्हे या दुल्हन के जीजा और फूफा जी का नाम सबसे पहले आता है, जो मेहमान नवाजी में जरा-सी कमी होने पर नाक लाल करके साइड में बैठ जाते हैं।
प्रेम कहानियों की शुरुआत
भारतीय शादियों में सिर्फ दुल्हा दुल्हन ही एक नहीं होते हैं, बल्कि यह कई कुंवारे लोगों के लिए ब्लाइंड डेट की तरह होता है। शादी में अक्सर वर और वधू पक्ष के लोग एक दूसरे के लिए पार्टनर की तलाश करते हैं, जिसमें कई लोगों की तलाश पूरी भी हो जाती है। इसे भी पढ़े – हल्दी मेंहदी लगाकर खुद के साथ लिए 7 फेरे, क्षमा बिंदु ने खुद के साथ की शादी
महिलाओं की कीमती ज्वैलरी
भारतीय शादियों में सबसे ज्यादा रौनक महिलाएँ बिखरेती हैं, जो खूबसूरत कपड़ों के साथ महंगी-महंगी ज्वैलरी पहनना पसंद करती हैं। वहीं अगर दुल्हा और दुल्हन के करीबी रिश्तेदार या बहन हों, तो वह बारात में चलती फिरती ज्वैलरी शॉप से कम नहीं लगती हैं।
खाने में निकालते हैं नुक्स
शादी में सबसे जरूरी चीज होती है खाना, जिसके लिए वर और वधू पक्ष के लोग हमेशा ही उतावले रहते हैं। हालांकि यह बात अलग है कि बारात में शामिल होने वाले ज्यादा लोग खाने में कमी निकालने का काम करते हैं, फिर चाहे उनके सामने कई पका पकावन ही सर्व क्यों न किए गए हो। ऐसा लगता है कि कुछ लोग शादी में सिर्फ खाने की बुराई करने के लिए ही शामिल होते हैं।
टाइम पर नहीं पहुँचती है बारात
भारतीय शादियों में कोई भी बारात समय पर नहीं पहुँचती है, जबकि लड़की वाले नजरें बिछाए बारात का स्वागत करने का इंतजार करते रह जाते हैं। शादी में पंडित जी का देरी से पहुँचना, सड़क पर जाम मिलना और बारातियों का अंधा-धुंध डांस बारात को समय पर वैन्यू तक पहुँचने नहीं देता है। इसे भी पढ़े – UK की नौकरी छोड़कर गांव लौटा था कपल, अब यूट्यूब पर गाय-भैंस और खेतीबाड़ी का वीडियो अपलोड कर कमा रहें लाखों रुपए
अगला नंबर तुम्हारा है
शादी में ज्यादातर लोग कुंवारे लड़का या लड़की को देखकर एक डायलॉग जरूर मारते हैं, अगला नंबर तुम्हारा है। ऐसा करके लड़के या लड़की का मन लिया जाता है कि वह शादी के लिए तैयार है या नहीं और अगर वह शादी के लिए हामी भर देते हैं, तो बारात में ही रिश्ता ढूँढने का काम शुरू हो जाता है।
शराब पीकर टल्ली रहते हैं लोग
भारतीय शादियों में खासतौर से वर पक्ष वाले लोग शराब जरूर पीते हैं, जिसे वह जश्न का हिस्सा मानते हैं। शादी में शराबी रिश्तेदारों की वजह से अक्सर बारात लेट हो जाती है, क्योंकि वह देर तक डांस करते रहते हैं। वहीं कई बार तो कुछ लोग इतना ज्यादा पी लेते हैं कि बात लड़ाई झगड़े तक पहुँच जाती है।
तो ये थी वह कुछ खास बातें, जिनके बिना भारतीय शादियाँ पूरी नहीं होती हैं। देखा जाए तो इन मजेदार चीजों की वजह से शादी में अलग रौनक देखने को मिलती है, जबकि हर कोई अपने-अपने हिसाब से शादी को इंज्वॉय करता है। इसे भी पढ़े – 36 इंच का दूल्हा, 34 इंच की दुल्हन..की अनोखी शादी में पहुंच गए हजारों लोग, जानें ये दिलचस्प खबर