Homeज़रा हटकेUK की नौकरी छोड़कर गांव लौटा था कपल, अब यूट्यूब पर गाय-भैंस...

UK की नौकरी छोड़कर गांव लौटा था कपल, अब यूट्यूब पर गाय-भैंस और खेतीबाड़ी का वीडियो अपलोड कर कमा रहें लाखों रुपए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर विदेश में नौकरी करने वाला व्यक्ति अचानक से गांव लौटकर खेतीबाड़ी करने लगे, तो ज्यादातर लोग उसे पागल समझने लगते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ गुजरात के रहने वाले रामदे के साथ, जिन्होंने अपनी जिंदगी के कई साल विदेश में बिताए और फिर एक दिन वापस अपने देश व गांव लौट आए।

रामदे के पास गांव में करने के लिए कुछ नहीं था, लिहाजा उन्होंने खेतीबाड़ी और पशु पालन का काम शुरू कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्मार्ट फोन से अपने काम की वीडियोज़ बनाई और उसे यूट्यूब पर अपलोड करने लगे, लेकिन रामदे नहीं जानते थे कि उनकी रोजमर्रा की जिंदगी के वीडियोज़ वायरल हो जाएंगे और उन्हें हर महीने लाखों रुपए की कमाई होने लगेगी।

Couple earning 5 lakhs rupees by uploading youtube videos of cow-buffalo

विदेश में नौकरी छोड़कर देश वापस लौटा कपल

गुजरात के रहने वाले रामदे साल 2006 में पढ़ाई के लिए यूके चले गए थे, जहां वह दो साल अपनी बहन के साथ रहे और नौकरी की। इसके बाद वह साल 2008 में वापस भारत लौट आए और साल 2010 में भारती नामक लड़की से शादी करके वापस ब्रिटेन लौट गए, जहां उन्होंने दोबारा से नौकरी करना शुरू कर दिया था। ये भी पढ़ें – शहर की भीड़-भाड़ से दूर पहाड़ों पर जा बसा ये कपल, जमीन से 5 हजार फीट ऊपर बनाया खूबसूरत घर

वहीं दूसरी तरफ रामदे के पत्नी भारती ने हॉस्पिटल मैनेजमेंट में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करके नौकरी शुरू कर दी, इस दौरान रामदे और भारती एक बेहतरीन जिंदगी जीने लगे। लेकिन यूके में रहते हुए रामदे को अपने माता-पिता की चिंता सताती थी, जो गुजरात में अकेले रहते थे। ऐसे में एक दिन रामदे ने नौकरी छोड़ दी और भारती के साथ साल 2016 में वापस गुजरात लौट आए।

पशुपालन और खेतीबाड़ी की बनाई वीडियो

गांव लौट कर रामदे के पास कमाई करने के लिए नौकरी नहीं थी, लिहाजा उन्होंने खेतीबाड़ी और पशुपालन का काम शुरू कर दिया। उन्होंने सात भैंसे और दो घोड़ियां खरीदी, जिनकी वजह से उनकी आमदनी होगी और इस काम में भारती ने भी उनका साथ दिया। इस दौरान रामदे ने मोबाइल पर अपने रोजमर्रा के कामों से जुड़ी वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसे वह यूट्यूब पर अपलोड करते रहते थे।

रामदे का मकसद यूट्यूब से पैसे कमाना नहीं था, बल्कि वह अपनी जिंदगी के बेहतरीन यादों को यूट्यूब पर सेव करके रखना चाहते थे ताकि जब भी मन कर उन वीडियोज़ को आसानी से देख सके। इसलिए उन वीडियोज की न तो कोई स्क्रीप्ट तैयार की जाती थी और न ही उनकी एडिटिंग होती थी।

इस तरह रामदे ने भैंस, गाय, घोड़े और खेतीबाड़ी से जुड़े कई वीडियोज़ को यूट्यूब पर अपलोड कर दिया, वह नहीं जानते थे कि एक दिन इसी यूट्यूब की वजह से वह रातों रात फेमस हो जाएंगे। इसी बीच रामदे का एक भैंस वाला वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो गया था, जिसमें एक ही दिन में तकरीबन साढ़े तीन लाख व्यूज आ गए थे। ये भी पढ़ें – ईको फ्रेंडली घर बनाकर कम किए खर्चे, नहीं भरना पड़ता है बिजली और पानी का बिल, उल्टा मिलता है हजारों रूपये

रातों रात फेमस हुआ कपल

भैंस वाला वीडियो वायरल होने के बाद रामदे को एहसास हुआ कि यूट्यूब पर उनकी वीडियोज़ को काफी पसंद किया जा रहा है, जबकि उनके व्यूज की संख्या भी बढ़ रही है। ऐसे में रामदे और भारती ने इंटरनेट की मदद से यूट्यूब पर चैनल बनाने और वीडियो अपलोड करके पैसे कमाने जैसी जानकारी इकट्ठा की, जिसके बाद महज 6 महीने में ही उनका चैनल मॉनेटाइज हो गया था।

इसके बाद रामदे रोजाना यूट्यूब पर कोई न कोई वीडियो अपलोड करने लगे, किसी वीडियो में वह दर्शकों को भैंस की देखभाल करना और दूध निकालना दिखाते हैं तो किसी वीडियो में वह खेतों में काम करते हुए नजर आते हैं। इतना ही नहीं रामदे के वीडियो में उनकी पत्नी भारती, बेटा और माता-पिता भी दिखाई देते हैं, जो आपस में बातचीत करते और खाना पकाते हुए दिखते हैं।

इस तरह रामदे ने एक चैनल के मशहूर हो जाने के बाद 2 अन्य चैनल भी बनाए, जिसमें एक चैनल उनके बेटे के नाम से है जबकि दूसरा चैनल गुजरती दर्शकों के लिए बनाया गया है। इस तरह रामदे एक साथ 3 यूट्यूब चैनल संभालते हैं, लेकिन जिसके लिए वह न तो कोई स्क्रिप्ट तैयार करते हैं और न ही एडिटिंग में ज्यादा वक्त बर्बाद करते हैं। ये भी पढ़ें – शहर छोड़कर गाँव में मिट्टी के घर में शिफ्ट हुआ ये कपल, बिना फ्रिज, एसी और कूलर के बिता रहे खुशहाल जिंदगी

Couple earning 5 lakhs rupees by uploading youtube videos of cow-buffalo

2 घंटे यूट्यूब पर काम और लाखों की कमाई

रामदे और भारती की आमदनी का मुख्य साधन खेतीबाड़ी और पशुपालन ही है, हालांकि उन्हें यूट्यूब से भी अच्छी खासी कमाई हो जाती है। रामदे रोजाना लगभग 2 घंटे यूट्यूब के लिए निकालते हैं, जिसमें वह वीडियो बनाकर उसके एडिट और अपलोड करने जैसे काम पूरे करते हैं। इसके लिए उन्होंने अलग तरह का कैमरा और माइक भी ले लिया है, ताकि वीडियो को क्वालिटी बेहतर हो सके।

ऐसे में रामदे को महज यूट्यूब से ही हर महीने लगभग 5 से 6 लाख रुपए की कमाई हो जाती है, जबकि उन्होंने अपनी असल कमाई का खुलासा नहीं किया है। इसके अलावा वह खेतीबाड़ी और पशुपालन से भी आमदनी कमा लेते हैं, जिससे उनके परिवार का गुजारा बेहतरीन तरीके से हो रहा है।

रामदे के मुख्य हिंदी चैनल (Live village life with Om & family) पर लगभग 11.5 lakh से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं, जबकि उनके चैनल से हर रोज लगभग 1 हजार नए लोग जुड़ते रहते हैं। रामदे का कहना है कि यूट्यूब पर चैनल बनाने और कमाई करने के लिए रोजाना वीडियो अपलोड करना जरूरी है, जिससे रोजाना व्यूज मिलते रहते हैं।

हालांकि शुरुआत में नए चैनल और वीडियोज़ में व्यूज की कमी रहती है, लेकिन इससे निराश होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि जैसे ही कोई वीडियो वायरल होता है, वैसे ही यूट्यूब पर चैनल की रैंकिंग अपने आप ऊपर आ जाती है और वायरल वीडियो के अलावा अन्य वीडियोज़ पर भी व्यूज आने लगते हैं। यह एक सब्र वाला काम है, जिसमें मेहनत देरी से रंग लाती है लेकिन इससे अच्छी कमाई की जा सकती है। ये भी पढ़ें – विदेश की ज़िन्दगी नहीं आई पसंद तो गाँव में बना डाला ईको फ्रेंडली होम, बिजली और पानी का बिल जीरो

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular