Homeटेक & ऑटोSolar AC: धूप से चलने वाला AC देगा गर्मी व लाइट बिल...

Solar AC: धूप से चलने वाला AC देगा गर्मी व लाइट बिल दोनों से राहत, जानें इसकी खासियत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Solar AC: भारत में गर्मियाँ दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, खासतौर पर इस महीने में तो टेम्प्रेचर सर्वाधिक रहता है। ऐसे में जहाँ एक ओर गर्मी से लोगों का हाल बेहाल होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर गर्मी से AC व कूलर चलने की वजह से बढ़े हुए बिजली के बिल ने भी सबको परेशानी में डाल दिया है। गर्मी से निजात पाने के लिए लोग विभिन्न उपकरणों का प्रयोग करते हैं, जिनमें AC का प्रयोग बहुत ज्यादा किया जाता है, पर AC खरीदना उतना महंगा नहीं पड़ता है जितना कि इसका बिल भरना।

AC आपको गर्मी में ठंडक तो देता है, पर आपका बिजली का बिल 2-3 गुना तक बढ़ जाता है और गर्मी ही इतनी ज्यादा होती है कि आप ना चाहते हुए भी मजबूरन AC का उपयोग करते रहते हैं। लेकिन दोस्तों, आज हमारा देश टेक्नोलॉजी में किसी से पीछे नहीं रहा है और इस बिजली के बढ़ते बिल की समस्या से छुटकारा पाने के लिए देश में सोलर एसी (Solar AC) का निर्माण किया जा रहा है।

मार्केट में आपको सोलर एसी (Solar AC) मिल जाएंगे, जिनका इस्तेमाल करके आपका बिजली का बिल नहीं आएगा। हाँ लेकिन बता दें कि सोलर एसी (Solar AC) खरीदने के लिए आपको नॉर्मल AC से ज्यादा खर्च करना होगा। एक बार AC खरीद लेने पर आप इसे जब भी उपयोग करें, आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल नहीं आएगा। इसे भी पढ़ें – बिजली का बिल हो जाएगा आधा, AC में लगाना होगा ये छोटा-सा डिवाइस

जानिए कैसे काम करता है Solar AC?

वैसे तो सोलर एसी (Solar AC) भी एक नॉर्मल एसी की तरह ही दिखाई देता है लेकिन इसे आप सोलर एनर्जी (सौर ऊर्जा) के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसके लिए आपको सोलर पैनल लगवाना होता है। इस सोलर पैनल से जो ऊर्जा उत्पन्न होगी उसी के द्वारा यह एसी चलेगा और आपका घर ठंडा होगा। सामान्य एसी को आप इलेक्ट्रिसिटी से ही इस्तेमाल कर सकते हैं, पर सोलर AC को उपयोग करने के कई विकल्प होते हैं।

नॉर्मल AC से ज्यादा मूल्य पर मिलता है Solar AC

बाजार में कुछ ही ब्रांड के सोलर एसी (Solar AC) मिलते हैं। आप इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो कुछ वेबसाइट्स पर आपको सोलर एसी बनाने वाली कम्पनियों के बारे में जानकारी मिल जाएगी। इसकी कीमत की बात करें तो इसके लिए भी आपको अन्य एसी की तरह एसी की क्षमता के अनुसार पैसे देने होंगे।

जैसे कि औसत क्षमता वाला सोलर एसी (Solar AC) 99 हजार रुपये तक आता है। Kenbrook Solar की वेबसाइट के अनुसार, 1 टन की कैपिसिटी वाला सोलर एसी (Solar AC) 99 हजार रुपये में मिल जाएगा। इसी प्रकार से 1.5 टन की कैपिसिटी वाला AC आप1.39 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। सोलर एसी (Solar AC) खरीदने के पूर्व आप इसके बारे में रिसर्च अवश्य कर लीजिएगा। इसे भी पढ़ें – घिस-घिसकर कपड़ों की धुलाई करने से मिलेगी छुट्टी, घर ले आइए बाल्टी के साइज की पोर्टेबल वॉशिंग मशीन

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular