Homeटेक & ऑटोवाह क्या बात है! सिर्फ एक AC से ठंडा हो जायेगा पूरा...

वाह क्या बात है! सिर्फ एक AC से ठंडा हो जायेगा पूरा घर, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Central AC: गर्मी के सीजन में घर को ठंडा रखने के लिए AC का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके स्प्लिट और विंडो (Split and Window AC) दो तरह के ऑप्शन बाज़ार में उपलब्ध होते हैं। ऐसे में Window AC को खिड़की पर लगाया जाता है, जबकि Split AC को घर के अंदर किसी दीवार पर फिट किया जाता है।

हालांकि इन दोनों ही तरह के AC से घर का कोई एक कमरा या हॉल ठंडा होता है, जिसकी ठंडक दूसरे कमरे तक नहीं पहुँच पाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मार्केट में एक खास तरह का AC भी बिकता है, जिसे घर पर लगाने से सारे कमरों में ठंडक का एहसास होता है।

Central AC for Home

इसे सेंट्रल एयर कंडीशनर (Central AC) के नाम से जाना जाता है, जिसे आमतौर पर ऑफिस, शॉपिंग मॉल और बड़ी दुकानों में लगाया जाता है। Central AC की खासियत है कि यह अकेले पूरे घर या बड़े एरिया को ठंडा रखता है, जिसकी वजह से कमरों में अलग-अलग AC लगवाने की जरूरत नहीं पड़ती है और इससे बिजली के बिल के खर्च में भी बचत होती है।

हालांकि सेंट्रल एयर कंडीशनर (Central AC) की कीमत स्प्लिट या विंडो एसी (Split and Window AC) के मुकाबले ज्यादा होती है, लेकिन यह वन टाइम इंवेस्टमेंट की तरह होता है जिसमें एक बार पैसे खर्च करने के बाद आप सालों साल तक ठंडी हवा का आनंद उठा सकते हैं। इस AC में एक सेंट्रल यूनिट मौजूद होता है, जो डक्ट्स की मदद से ठंडी हवा को सभी कमरों में फ्लो करने का काम करता है।

Read Also: धड़ल्ले से बिक रहा ये Dual AC, गर्मी में ठंडी और सर्दी में देता है गर्म हवा, कीमत सिर्फ 5 हजार रुपए

इस Central AC में कमरों में एयर फ्लो और टेम्प्रेचर को कंट्रोल करने के लिए एक एडवांस सिस्टम भी मौजूद होता है, जबकि सेंट्रल एयर कंडीशनर को घर पर लगवाने का खर्च भी कम आता है। अगर आप 1 BHK वाले घर में Central AC लगवाते हैं, तो इसका खर्च 50 हजार रुपए के आसपास आता है।

वहीं 2 या 3 BHK वाले घर और फ्लैट में Central AC सेटअप करवाने का खर्च 1 लाख से 3 लाख रुपए के बीच होता है, जो थोड़ा-सा खर्चीला साबित हो सकता है। लेकिन घर में एक बार Central AC फिट करवाने के बाद आपको बार-बार टेम्प्रेचर सेट करने और अलग-अलग कमरों में गर्मी का एहसास नहीं होगा।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular