किसी भी गृहणी के लिए कपड़े धोना सबसे मुश्किल काम होता है, क्योंकि कपड़ों पर लगे दाग धब्बे आसानी से साफ नहीं होते हैं। वहीं अगर शर्ट या कुर्ते का रंग सफेद हो और उसमें पीले दाग लग जाए, तो उसे साफ करने में हालत खराब हो जाती है।
ऐसे में ज्यादातर लोग सफेद कपड़ों पर लगे पीलापन को हटा नहीं पाते हैं और कपड़े को ही कूड़े पर फेंक देते हैं। लेकिन आज हम आपको इस आर्टिकल में सफेद कपड़ों पर लगने वाले पीलापन को छुटाने के लिए कुछ आसान से ट्रिप्स बताने जा रहे हैं।
नींबू से हटाए पीलापन
सफेद रंग की शर्ट या कुर्ते पर हल्दी का पीला दाग लग जाता है, तो उसे हटाने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट होता है, जिसे बीच में से काट कर पीले दाग पर अच्छी तरह से रगड़ना चाहिए। ऐसा करने से दाग आसानी से हट जाता है, जिसके बाद कपड़े को साबुन और पानी की मदद से धो लें। इसे भी पढ़ें – टूथपेस्ट की मदद से इन 5 चीजों की करें सफाई, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल
घर की साफ सफाई के अलावा सफेद कपड़ों पर लगे दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसके लिए आधी बाल्टी पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डाल मिला लिजिए। इसके बाद उस पानी में दाग लगे हुए कपड़े को भिगो कर कुछ घंटे के लिए छोड़ दें, ऐसा करने से कपड़े पर लगा पीला दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
ब्लीचिंग पाउडर से साफ होगा दाग
आमतौर पर कपड़ों पर ब्लीचिंग पाउडर इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाती है, लेकिन अगर सफेद कपड़े पर हल्दी का जिद्दी दाग लग गया है तो उसे हटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर काफी कारगार साबित होता है। इसके लिए ठंडे पानी में ब्लीचिंग पाउडर मिलाकर उसमें कपड़े को 15 मिनट के लिए भिगो कर छोड़ दें और फिर साफ पानी से धोकर धूप में सूखा दीजिए, जिससे दाग आसानी से साफ हो जाएगा।
सूरज की रोशनी होती है मददगार
सफेद शर्ट और कपड़ों पर लगे पीले दागों को हटाने के लिए सूरज की रोशनी भी मददगार साबित होती है, इसलिए कपड़ों को धोने के बाद उन्हें तेज धूप में सूखने के लिए छोड़ देना चाहिए। सूरज की रोशनी से कपड़े पर लगे दाग फीके पड़ने लगते हैं, जिसकी वजह से दो से तीन धुलाई के बाद कपड़े पर लगा दाग पूरी तरह से साफ हो जाता है।
तो इन आसान से घरेलू उपायों को आजमा कर आप सफेद कपड़ों पर लगे पीले दाग हटा सकते हैं, हालांकि इन प्रयोगों को आप सफेद के अलावा अन्य कलर के कपड़ों से दाग हटाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें ये आसान टिप्स