Homeलाइफ स्टाइलसफेद शर्ट पर लगे जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें...

सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें ये आसान टिप्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर इंसान अच्छे कपड़े पहनने के साथ स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाना चाहता है, जिसके लिए शादी और पार्टी से बेहतरीन मौका कोई दूसरा नहीं होता है। ऐसे में अक्सर साफ सुथरे कपड़ों पर गलती से खाने का दाग लग जाते हैं, जो आसानी से साफ नहीं होते हैं और कपड़ों के लुक को पूरी तरह से बिगाड़ देते हैं।

ऐसे में ज्यादातर लोग उन दागदार कपड़ों या शर्ट्स को पोंछा बनाकर घर की साफ सफाई करने के लिए इस्तेमाल करने लगते हैं, जबकि आप उन कपड़ों पर लगे दागों को आसानी से हटा सकते हैं। जिससे कपड़ों की चमक भी लौट आएगी और आप उन्हें दोबारा से पहन भी पाएंगे।

टूथपेस्ट का करें इस्तेमाल

आमतौर पर आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल दांतों को साफ करने के लिए करते होंगे, लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस छोटी-सी चीज से आप कपड़ों पर लगे दाग धब्बों को भी आसानी से साफ कर सकते हैं। दरअसल टूथपेस्ट कपड़ों पर एक क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम करता है, क्योंकि इसमें कई तरह के कैमिकल पाए जाते हैं। इसे भी पढ़ें – चुटकियों में साफ होगा गंदे से गंदा वॉश बेसिन, सिर्फ 10 रुपए करने होंगे खर्च

ऐसे में कपड़े पर लगे दाग वाले हिस्से को पानी से हल्का गीला कर लें और फिर उसके ऊपर टूथपेस्ट लगाकर लगभग 5 मिनट के लिए छोड़ दीजिए, इस दौरान टूथपेस्ट दाग को ढीला करने का काम करता है। इसके बाद कपड़े धोने वाले ब्रश की मदद से दाग को रगड़ लिजिए, जिससे कपड़ा बिल्कुल साफ और चमकदार हो जाएगा।

बेकिंग सोडा से हटाए दाग

सफेद शर्ट या कपड़ों पर लगे खाने के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, जो हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। ऐसे में कपड़ों से दाग धब्बे हटाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लिजिए और फिर उस पेस्ट को दाग के ऊपर लगा दीजिए।

इसके बाद बेकिंग सोडा के पेस्ट को लगभग 5 मिनट तक कपड़े पर लगा रहने दें और फिर ब्रश की मदद से धीरे-धीरे रगड़ते हुए दाग को साफ कर लिजिए, जिससे कपड़े फटने का डर भी नहीं रहता है और सब्जी या हल्दी का दाग भी आसानी से साफ हो जाता है।

नींबू से हटा सकते हैं दाग

नींबू एक बहुत ही अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है, जिसका इस्तेमाल आप कपड़ों पर लगे दाग धब्बों को मिटाने के लिए भी कर सकते हैं। इसके लिए दाग वाली जगह पर नींबू का रस डाल दीजिए और फिर उसे ब्रश की मदद से अच्छी तरह से रगड़ लें, जिससे चुटकियों में सब्जी के दाग मिट जाते हैं।

नेल पेंट रिमूवर का करें इस्तेमाल

आमतौर पर महिला नाखूनों से पुरानी नेल पेंट को हटाने के लिए रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं, जिसे कपड़ों पर लगे दाग धब्बों को हटाने के लिए क्लीनिंग एजेंट के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए दाग वाली जगह पर रिमूवर को डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ब्रश व साफ पानी की मदद से उसे धो लिजिए, इस नुस्खे से दाग एकदम गायब हो जाएगा।

इन बातों का भी रखें ध्यान

कपड़ों से जिद्दी दाग धब्बे हटाना बहुत ही मेहनत भरा काम होता है, जिसकी वजह से महिलाओं को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में अगर पर कपड़ों पर लगे दागों को साफ करने से बचना चाहती हैं, तो हमेशा छोटी-छोटी बातों का ध्यान जरूर रखें।

अगर कपड़े पर सब्जी या हल्दी का दाग लगता है, तो उसे तुरंत पानी की मदद से धो लें। ऐसा करने से कपड़े पर दाग का रंग नहीं चढ़ता है और वह सामान्य से धुलाई की मदद से आसानी से साफ हो जाता है। इसके अलावा दाग वाले कपड़ों को हमेशा पानी में भिगोने के बाद ही धोना चाहिए, जबकि कपड़ों से दाग हटाने के लिए ब्लीच का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करन चाहिए। इसे भी पढ़ें – सिर्फ तीन चीजों का इस्तेमाल करके साफ करें गंदा तवा, चांदी की तरह चमक उठेगा

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular