Creative use of coconut shell : दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में हमेशा ही जगह ही कमी रहती है, जिसकी वजह से वहां रहने वाले लोगों को बालकनी में गार्डनिंग करनी पड़ती है। ऐसे में कम जगह में ज्यादा गमले रखना और पेड़ पौधे उगाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है, जिसकी वजह से कई लोग गमलों का विकल्प खोजने की कोशिश करते हैं।
ऐसे में अगर आप भी गमले का विकल्प ढूंढ रहे हैं, तो आपको बालकनी में खूबसूरत फूल और पौधें लगाने के लिए नारियल के खोल का इस्तेमाल करना चाहिए। भारतीय घरों में नारियल का इस्तेमाल पूजा पाठ से लेकर विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाने के लिए किया जाता है, जिसके खोल को अक्सर लोग कूड़े में फेंक देते हैं। ऐसे में आप नारियल के खोल का इस्तेमाल गार्डनिंग के लिए कर सकते हैं।
बालकनी में लटकाए नारियल का खोल
नारियल के खोल को आप बालकनी में लटकने वाले गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको नारियल के सफेद हिस्से को निकाल कर अलग करना होगा। इसके बाद नारियल के खोल के किनारों पर ड्रिलिंग मशीन की मदद से 4 छेद करने होंगे, जिनमें रस्सी फंसा कर लटकन के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – घर पर आसानी से उगाए पारिजात का पौधा, बेहतरीन खुशबू के साथ कई बीमारियों से मिलेगा छुटकारा
इसके बाद नारियल के खोल के अंदर मिट्टी और खाद का मिक्स भर लिजिए और उसमें हैंगिंग प्लांट पौधा बो दीजिए, जो खोल से बाहर लटके हुए बढ़ता है। इसके बाद पौधे में पानी का छिड़काव कीजिए और नारियल के खोल को रस्सी की मदद से बालकनी में लटका दीजिए, जो देखने में बहुत ही खूबसूरत लगता है।
आप नारियल के खोल को लटकाने के लिए रस्सी की जगह पर लोहे या स्टील की पतली ताल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं, जो ज्यादा मजबूत होती है और तेज हवाओं की मार से भी नहीं टूटती है। इस तरह आप नारियल के खोल से अपनी बालकनी को खूबसूरती से सजा सकते हैं, जिसमें हरे भरे पौधे और फूल बहुत ही सुंदर लगते हैं।
नारियल के खोल में लगाए इनडोर प्लांट
गर्मी के मौसम में नारियल पानी का सेवन बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसके खोल को अक्सर कूड़े में फेंक दिया जाता है। ऐसे में आप कच्चे हरे नारियल के खोल को भी गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके अंदर बहुत ज्यादा मात्रा में मिट्टी को इकट्ठा किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें – अपने बगीचे में ही उगा सकते हैं केमिकल रहित ककड़ी का पौधा, जानिए तरीका
इसके लिए आपको नारियल के ऊपरी हिस्से को चाकू की मदद से गोल आकार में काटना होगा, जिसके बाद उसके अंदरूनी हिस्से को साफ करके मिट्टी और खाद भर लिजिए। नारियल के खोल में आप कोई भी फूल या इनडोर पौधा उगा सकते हैं, जो बहुत तेजी से साथ बढ़ता है और देखने में आकर्षक भी लगता है।
आप चाहे तो कच्चे नारियल के खोल को भी हैंगिंग गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए आपको रस्सी की मदद से नारियल के निचले हिस्से में गांठ मारकर मजबूत स्टैंड बनाना होगा। इसके बाद आप रस्सी की मदद से नारियल के खोल को बालकनी में लटका सकते हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है।
नारियल के खोल से बनाएं स्टैंडिंग गमला
नारियल के खोल को बीच से दो हिस्सों में तोड़ लिजिए और उसके बड़े टुकड़े के अंदर मिट्टी और खाद भरकर पौधा लगा दीजिए, जबकि खोल के दूसरे छोटे टुकड़े को पहले टुकड़े के ठीक नीचे रख दीजिए। ऐसा करने से नारियल का खोल लुढ़केगा नहीं और एक ही जगह पर स्टैंडिंग गमले की तरह टिका रहेगा, जिसे आप अपना बालकनी गार्डन में सजा कर रख सकते हैं।
नारियल खोल को इस्तेमाल करने का तरीका
नारियल के खोल में उन पौधों और फूलों को लगाना चाहिए, जो बहुत कम पानी में आसानी से उग जाते हैं और बेल की तरह लटकते हुए बढ़ते हैं। इसके साथ ही नारियल के खोल की आंखों को कंकड़ के टुकड़ों से बंद करना बिल्कुल न भूलें, वरना उन छेदों से पानी के साथ मिट्टी बहकर बाहर निकलने लगेगी। इसे भी पढ़ें – गर्मी से हो जाता है बुरा हाल, तो लगाएं ये 6 पौधे जो आपके घर को रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल
पक्षियों के भर सकते हैं दाना पानी
ऐसा जरूरी नहीं है कि नारियल के खोल का इस्तेमाल सिर्फ गमले के रूप में ही किया जा सकता है, बल्कि आप उसका यूज बर्ड फीडर की तरह भी कर सकते हैं। नारियल के खोल में पक्षियों के लिए पानी भरकर रखा जा सकता है, जबकि खोल को रस्सियों की मदद से बालकनी में लटका कर उसके अंदर दाना भरकर रख सकते हैं।
इस तरह आप नारियल के खोल का कई प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसकी वजह से उसे कूड़े में फेंकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आज कल बाजार में भी नारियल के खोल से बने गमले और अन्य प्रोडक्ट्स देखने को मिलते हैं, जिन्हें घर पर ही तैयार किया जाता है। इसे भी पढ़ें – घर के गमले में इस तरह से उगाएं मोगरे का पौधा, खुशबू से भर जाएगा आपका आंगन