HomeGARDENINGSummer Plants: गर्मी से हो जाता है बुरा हाल, तो लगाएं ये...

Summer Plants: गर्मी से हो जाता है बुरा हाल, तो लगाएं ये 6 पौधे जो आपके घर को रखेंगे ठंडा-ठंडा कूल-कूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Summer Plants : गर्मियों की दस्तक के साथ ही इससे जुड़ी परेशानियों का सीजन भी शुरू हो जाता है। घर से बाहर निकलो तो चिलचिलाती धूप और घर के अंदर कमरे में उमस और पसीने का माहौल। समझ ही नहीं आता की आखिर इंसान राहत पाने के लिए कहाँ जाए। अगर आप एसी और कूलर को इस राहत का अंतिम माध्यम मानते है तो बता दें कि यह उपकरण भी आपको बस कुछ ही देर का सुकून दे सकते हैं।

क्योंकि ऐसे कई स्थान है जहां गर्मियों में बिजली की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। फिर एसी और कूलर तो बिना बिजली के अपाहिज से ही है। साथ ही जहां बिजली की सुविधा अच्छी है वहां भी गर्मियों में इन उपकरणों के इस्तेमाल के बाद लोगों को बिजली के अच्छे खासे बिल भी अपने ही जेब से भरने पड़ते हैं। अब इन सारे उपकरणों और उपायों को खारिज करने के बाद आपका प्रश्न यही होगा कि आखिर फिर इस गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए हम करें क्या? तो आपके लिए इसका भी जवाब लेकर आये है हम।

Summer Plants

इसके जवाब में हम अगर आपसे कहें कि अपने घर की बालकनी में आप हरे हरे पौधे (Summer Plants) लगाइए। तो शायद आप इस जवाब को सुनकर कहे कि हरियाली से गर्मी नहीं भागती बस ऑक्सिजन ज्यादा मिल पाता है। पर अगर हम आपको ये बताएं कि कुछ ऐसे भी पौधे हैं जो सिर्फ हरियाली, ऑक्सिजन और पर्यावरण को स्वच्छ ही नहीं बनाते बल्कि आपको ठंडा ठंडा कूल कूल का एहसास भी दिलाते हैं। तो आप हैरान मत हो जाइएगा। ये भी पढ़ें – तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसे दोबारा हरा-भरा बनाने के लिए अपनाइए एक्सपर्ट्स की बताई ये टिप्स

जी हां, कुछ ऐसे पौधे हमारे आस पास ही मौजूद होते हैं जो आपको इन गर्मियों के दिनों में ठंडक का एहसास दिला सकते हैं। अगर आपको नहीं पता तो चलिए उसकी जानकारी हम आपको दे देतें हैं ताकि आप भी जल्द उन्हें अपनी बालकनी (Summer Plants) का हिस्सा बना लें।

स्नेक प्लांट (Snake Plant)

Snake Plant

गर्मियों के दिनों में अगर आप स्नेक प्लांट के पौधे को अपनी बालकनी या रूम के आस पास लगाते हैं तो यह आपके कमरे को ठंडा रखने का कार्य करता है। साथ ही यह घर के अंदर ऑक्सीजन की मात्रा को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें – इस बार गर्मियों में भी खिल उठेंगे गुलाब के पौधों में ढेरों फूल, बस अपनाइए ये आसान टिप्स

एलोवेरा (Aloe vera)

Aloe vera

हिंदी में घृतकुमारी के नाम से मशहूर यह एलोवेरा प्लांट बहुत सारे औषधीय गुणों की खान है। इसके साथ ही यह स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। त्वचा व बालों से संबंधित कॉस्मेटिक्स के रूप में भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बाजार के केमिकल बेस्ड कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स से काफी अच्छा और सस्ता, नेचुरल प्रोडक्ट है जो आपको लेस्स साइड इफेक्ट्स के साथ मिल जाता है। इन सब खूबियों के साथ ही यह पौधा अगर आप अपनी बालकनी में लगाएं तो यह आपके कमरों को ठंडा रखने का कार्य भी करता है।

ऐरेका पाम (Areca palm)

Areca palm

यह पौधा प्राकृतिक रूप से नमी बनाए रखने वाले अपने गुण के लिए जाना जाता है। अगर ऐरेका पाम को आप अपने घर में लगाते हैं तो गर्मियों में आपको एसी और कूलर जैसे उपकरणों से छुटकारा मिल जाएगा। या यूं कहें कि आपको इन उपकरणों की आवश्यकता ही नहीं पड़ेगी।

ये भी पढ़ें – घर पर ही आसान टिप्स के साथ उगाया जा सकता है हरा धनिया, नहीं पड़ेगी बाज़ार से खरीदने की ज़रूरत

बेबी रबर प्लांट (Baby rubberplant)

Baby rubberplant

इस पौधे को अपने कमरे के बाहर लगाने के बाद आपको ठंडक और तरोताज़ा रहने के लिए एसी कूलर की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। यह प्लांट कमरे को ठंडा और आपको फ्रेश फील कराने के लिए काफी है।

ड्रेकेना फ्रेग्रेंस (Dracaena fragrans)

Dracaena fragrans

यह पौधा भी कमरे में नमी को बरकरार रखने में सक्षम है। इसलिए ड्रेकेना फ्रेग्रेंस को लगाकर आप अपने घर का रूम का तापमान कम करने में सफल हो सकते है। कमरे के तापमान में कमी ला कर यह आपके घर को काफी हद तक ठंडा रखता है।

डाइफेनबैचिया (Dieffenbachia)

यह पौधा ऑक्सीजन अधिक मात्रा में छोड़ने का कार्य करता है। जिस वजह से मौसम में नमी बनी रहती है और घर का तापमान भी कम रहता है साथ ही कमरों में ठंडक बरकरार रहती है। ये भी पढ़ें – बेहद आसान तरीकों से गमले में भी उगाया जा सकता है नींबू का पौधा, जानिए पूरी प्रक्रिया

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular