How to grow lemon plant at home : गर्मी से राहत पाने के लिए लोग शिकंजी और नींबू पानी पीना पसंद करते हैं, जो शरीर को तरो ताजगी प्रदान करने का काम करता है। लेकिन इन दिनों नींबू की कीमत आसमान छू रही है, जिसकी वजह से मध्यम वर्गीय लोगों के लिए नींबू खरीदना और शिकंजी पीना मुश्किल होता जा रहा है।
ऐसे में अगर आप चाहे तो घर पर ही नींबू का पेड़ लगा सकते हैं, जिसमें हर सीजन में ढेर सारे ताजे और रसीले नींबू का फल आएगा और आप उसका इस्तेमाल करके शिकंजी भी बना सकते हैं। तो आइए जानते हैं नींबू का पौधा लगाने के तीन अलग अलग तरीके। 2 Ways to Grow Lemon Plant at Home
बीज की मदद से लगाए पौधा
अगर आप घर पर नींबू का पेड़ लगाना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नींबू के बीज का इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बाजार या नर्सरी में आसानी से नींबू के बीज मिल जाएंगे, इसके अलावा आप नींबू में मौजूद बीज को भी पानी में भिगोकर गमले में लगा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – घर पर गमले में आसानी से उगा सकते हैं तेजपत्ता का पौधा, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स
इसके लिए एक बड़े गमले में मिट्टी और खाद मिक्स करके भर लें और फिर उसमें उंगली से 2 इंच का गड्ढा करके नींबू के बीज बो दीजिए, इसके बाद मिट्टी में हल्के हाथों से पानी के छिंटे मार दें। इस तरह कुछ ही दिनों में नींबू का बीज अंकुरित होकर पौधा बन जाएगा, जिसे नियमित रूप से पानी और धूप देने से कुछ ही दिन में पौधा फल देने लायक तैयार हो जाता है।
कटिंग से लगाएं पौधा
नींबू का पौधा लगाने का तीसरा तरीका कटिंग का इस्तेमाल करना है, जिसके तहत आपको नींबू के किसी पेड़ या पौधे की टहनी कट कर लेना है। इसके बाद उस कटिंग को मिट्टी और खाद से भरे हुए गमले में लगा दीजिए और समय समय पर उसमें पानी डालते रहे।
इस तरह आप तीन अलग अलग तरीकों से घर पर नींबू का पौधा लगा सकते हैं, जो कुछ ही महीनों में पेड़ बनकर आपको फल देना शुरू कर देगा। हालांकि नींबू के पौधे को बहुत देखभाल की जरूरत होती है, इसलिए आपको यह ध्यान रखना होगा कि उसे ज्यादा धूप या पानी में न रखा जाए।
इसके साथ ही नींबू के पेड़ में जब फल लगने लगते हैं, तो उसमें कीड़े लगने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में आप कीटनाशक का इस्तेमाल करके नींबू के पेड़ को कीड़ों से बचा सकते हैं और रसीले नींबू का इस्तेमाल करके शिकंजी बना सकते हैं। इसे भी पढ़ें – अपने बगीचे में ही उगा सकते हैं केमिकल रहित ककड़ी का पौधा, जानिए तरीका