Homeबिज़नेसFlats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव...

Flats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट्स का आवंटन आज से शुरू, देखें डिटेल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flats near Jewar Airport : दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) के नोएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से उस एरिया में प्रॉपर्टी की डिमांड बढ़ गई है। अगर आप भी जेवर एयरपोर्ट के पास फ्लैट लेना चाहते हैं तो पैसा जोड़ना शुरू कर लें। यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) आज दिनांक 27 जुलाई 2023 (गुरुवार) से रेडी टू मूव टू बीएचके फ्लैट की योजना (Ready to move 2 BHK Flat Scheme) लॉन्च करने वाली है।

Read Also: सहारा में फंसा है पैसा तो रिफंड के लिए इन 6 दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत, इसके बिना नहीं मिलेगा एक भी रुपया

फ्लैट्स की कीमत और साइज

जेवर एयरपोर्ट के पास मिलने वाले ये फ्लैट सेक्टर 22 डी में हैं। यहाँ कुल 462 फ्लैट है जिसका आबंटन पहले आओ, पहले आओ की स्कीम पर किया जाएगा। इसके लिए आपको 42.34 लाख रुपए की कीमत देनी पड़ेगी। इन फ्लैट्स की साइज 99.86 वर्ग मीटर लगभग 1074 वर्ग फीट है।

पहले से छठे मंजिल के लिए अतिरिक्त पैसा लगेगा

अगर आप पहले से छठी मंजिल तक फ्लैट लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अतिरिक्त पैसा खर्च करना पड़ेगा। प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह ने बताया कि हर मंजिल के लिए अलग-अलग कीमत तय की गई है। अगर आप पहली या दूसरी मंजिल पर घर लेना चाहते हैं तो आपको ₹100 वर्ग फीट के हिसाब से अतिरिक्त पैसा देना होगा। तीसरी और चौथी मंजिल के लिए ₹75 वर्ग फीट के हिसाब से तथा पांचवी और छठी मंजिल के लिए ₹50 वर्ग फीट अतिरिक्त देना होगा।

Read Also: DDA Housing Scheme 2023 : दिल्ली में कम कीमत पर खुद का घर खरीदने सुनहरा मौका

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular