Homeज़रा हटकेSummer Tips: बिना एयर कंडीशनर और कूलर के घर होगा ठंडा, बस...

Summer Tips: बिना एयर कंडीशनर और कूलर के घर होगा ठंडा, बस अपनाएं ये आसान से घरेलू नुस्खें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गर्मियां (Summer Season) दस्तक दे चुकी हैं और गर्मियों की चिलचिलाती धूप और गर्म लू से बचने के लिए अक्सर लोग कई प्रकार के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं हालांकि गर्मियों के दिनों में ज्यादातर लोगों को अपने घर में ही रहना पसंद होता है । क्योंकि घर के अंदर लगा एसी और कूलर (AC and Cooler) ना सिर्फ घर को ठंडा (Home cooling) करता है बल्कि शरीर को भी सुकून भरा एहसास देता है। लेकिन कभी-कभी हमेशा ही कूलर और एसी के सामने बैठना मुमकिन नहीं हो पाता है और कई सारे लोग बिजली का बिल कम आए इसके लिए कूलर और एसी का इस्तेमाल कम से कम करना भी पसंद करते हैं।

हालांकि वहीं दूसरी तरफ कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनके घरों में ना तो Cooler होता है और ना ही AC । ऐसे में अगर आप अपने घर को ठंडा (Home cooling) रखने की चाहत रखते हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे ही आसान से घरेलू टिप्स बताने वाले हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने घर को ठंडा रख सकते हैं और इस चिलचिलाती गर्मी से राहत पा सकते हैं। how to keep house cool in summer

tips to keep home cool naturally

ब्लाइंड का उपयोग

गर्मियों के दिनों में अक्सर घर की खिड़कियों से धूप सीधे घर के अंदर आती है। जिसकी वजह से आपका घर भी गर्म हो जाता है और घर में काफी ज्यादा गर्मी महसूस होने लगती है ऐसे में आप अपने घर की खिड़कियों पर ब्लाइंड लगाकर घर में ठंडा कर सकते हैं। और घर में धूप को आने से आसानी से रोक सकते हैं। ये भी पढ़ें – कूलर के पानी का मच्छरों से करना है बचाव, तो आज़माइए ये घरेलू उपाय

व्हाइट शीट का इस्तेमाल

अगर आप भी अपने घर मैं ठंडक रखना चाहते हैं तो आप बेड पर कॉटन की सफेद बेडशीट बिछाए ऐसा करने से आपको काफी हद तक गर्मी कम लगेगी क्योंकि कुछ कलर ठंडक का अहसास दिलाते हैं ऐसे में सफेद कलर का चयन आपको गर्मी में भी ठंडक का एहसास देगा।

लाइट का चयन

घर में ठंडक बनाए रखने के लिए न सिर्फ एसी और कूलर की आवश्यकता होती है बल्कि सही लाइट का चयन करके भी आप घर में ठंडक रख सकते हैं आपको बता दें कि आप इसके लिए इनकैंडिसेंट बल्ब का इस्तेमाल गलती से भी ना करें क्योंकि इनसे कई बार गर्म ही निकलती है। जो आपके घर को गर्म करती है। आप हमेशा अपने घर में रोशनी के लिए एलईडी या फिर सीएफएल लाइट का ही इस्तेमाल करें। ये भी पढ़ें – इस आसान टिप्स को फॉलो करके बढ़ाए पंखे की स्पीड, कम बिजली खर्च में देगा ज्यादा हवा

बर्फ का यह हैक करे इस्तेमाल

गर्मियों के दिनों में अगर आप घर को नेचुरल तरीके से ठंडा रखना चाहते हैं तो यह इसके लिए एक बेहतरीन नुस्खा है। आपको बता दें कि इसके लिए एक कटोरी में कुछ बर्फ के टुकड़े भरकर टेबल फैन के आगे रख दें। जब भी फैन चलेगा तो बर्फ के टुकड़े अपने आप पिघलने लगेंगे और वहां से जो हवा निकलेगी वह अपने आप ही ठंडी होगी और आपके एक कमरे का तापमान धीरे-धीरे कम होने लगेगा और आपके घर में ठंडक होने लगेगी।

ये भी पढ़ें – पुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, पड़ोसी भी पूछेंगे – नया AC कब ख़रीदा

ये भी पढ़ें – आ गया मिट्टी से बना AC, न बिजली बिल की टेंशन न खर्चे का बोझ, ठंडक भी शानदार

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular