Homeज्ञानपुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5...

पुराने कूलर से भी मिलेगी शिमला वाली ठंडक, बस अपनाएं ये 5 ट्रिक्स, पड़ोसी भी पूछेंगे – नया AC कब ख़रीदा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Old Air Cooler Tips: गर्मियों के दिन आते ही कूलर और AC की खरीदारी में भारी इज़ाफा देखा जाता है। इसका कारण यह है कि अक्सर लोग जो पहले कूलर खरीदते हैं वह अगले साल की गर्मियों तक आते-आते हवा देने की हालत में नहीं होता और हर किसी के पास AC खरीदने का बजट न होने के कारण वह नया कूलर खरीदने को मजबूर हो जाते हैं।

पर ज़रा सोचिए अगर हम इसी पुराने कूलर की हालत इतनी दुरुस्त कर दें की यह AC की तरह ठंडक देने लगें तो कितना अच्छा होगा। अब आप सोच रहे होंगे आखिर ये कैसे मुमकिन है। तो चलिए हम आपको बताते है कुछ आसान से ट्रिक्स जिनको अपना कर आप नए कूलर खरीदने के झंझट से भी बच जाएंगे और AC की हवा का आनंद भी उठा पाएंगे।

Old Air Cooler Tips

कुछ सिंपल और आसान से उपाय अपने घर में ही आजमा कर आप अपने पुराने कूलर (Old Cooler) को सालों साल तक ठंडी हवा देने वाला AC बना सकते हैं। साथ ही AC और नए कूलर लेने के पैसों के खर्च से भी बच पाएंगे। तो क्या है वह सिंपल टिप्स (Summer Tips) आइये आपको बताते हैं…

कूलर को न रखें तपती धूप में | Old Air Cooler Tips

अक्सर लोग ठंडी हवा खाने के चक्कर में कूलर (Air Cooler) की प्लेसिंग हमेशा घर के बाहर करते हैं। घर के बाहर ज़्यादातर जगहों पर कूलर की पूरी बॉडी को सीधे धूप लगती रहती है, जो की कूलर के लिए सही नहीं है और न ही इससे आपको ठंडी हवा ही मिल पाती है। कूलर को हमेशा ऐसी जगह रखें जहाँ उसपे सीधे धूप न पड़ रही हो। अगर आपके घर में हर तरफ धूप ही आती है, तो ऐसी व्यवस्था करें जिससे कूलर की बॉडी पर सीधे धूप न पड़े।

खुले स्थान पर करें कूलर की प्लेसिंग |Old Air Cooler Tips

हमेशा इस बात का ध्यान रखें की कूलर (Air Cooler) नया हो या पुराना उसको हमेशा एक खुले स्थान पर रखें। आसान भाषा में कहें तो, खुले एरिया में कूलर ठंडी हवा देगा। इसलिए कूलर को खिड़की पर फिक्स कर दें या जाली वाले दरवाजे के पास ही रखें। ये भी पढ़ें – आ गया मिट्टी से बना AC, न बिजली बिल की टेंशन न खर्चे का बोझ, ठंडक भी शानदार

जरूरी है पर्याप्त वेंटिलेशन

अगर आपने अपने कूलर (Air Cooler) को ऐसी जगह रखा है, जहाँ वेंटिलेशन नहीं है तो कूलर ठंडी हवा नहीं बल्कि उमस पैदा करेगा। कूलर को ठंडी हवा देने के लिए पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेशन की जरूरत होती है। कूलर ठंडा तभी करेगा, जब हवा कमरे से बाहर निकलेगी।

समय-समय पर बदलते रहें घास

आप जब भी अपना पुराना कूलर (Old Air Cooler) बहुत दिनों बाद इस्तेमाल में लाएँ तो उसकी घास जरूर बदलें। कूलर में लगी जाली के पीछे लगी घास में धूल और पानी जम जाता है। ऐसे में हवा का रास्ता ब्लॉक होने की काफी संभावना होती है। ऐसी परिस्थिति में सीजन में कम से कम दो बार घास को बदलें। याद रहे की घास के बीच में पर्याप्त गैप होना जरूरी है।

कूलर में पानी के फ्लो पर रखें ध्यान

कूलर (Old Air Cooler) चलाते समय इस बात का ध्यान हमेशा रखें की कूलर के वॉटर पंप में पानी का फ्लो सही हो। अगर पंप में पानी सही तरीके से नहीं पहुँच रहा तो कूलर ठंडी हवा नहीं देगा। अक्सर ऐसा देखा जाता है कि कूलर में पानी निकलने वाले होल किसी कारण से ब्लॉक हो जाते हैं या बंद हो जाते हैं।

ऐसे में घास को भी सही तरीके से पानी नहीं मिल पाता। इसलिए इस बात का ध्यान रखते हुए उस होल को चेक करते रहें और वहाँ से धूल और गंदगी को साफ़ करते रहें। ताकि वह ब्लॉक न हो और घास को पानी मिलता रहे।

ऐसे ही आसान टिप्स (Old Air Cooler Tips) अपना कर आप भी रख सकते हैं अपने कूलर को सालों साल नया और ठंडी हवा देने वाला।

ये भी पढ़ें – ये तंबुनुमा एसी सिर्फ बेड एरिया को करता है ठंडा, गर्मी के साथ-साथ बिजली बिल से भी देगा राहत

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular