Homeज्ञानबिना पानी निकले भी साफ हो जाएगी पानी टंकी की गंदगी, देसी...

बिना पानी निकले भी साफ हो जाएगी पानी टंकी की गंदगी, देसी जुगाड़ से बनाए ये खास यंत्र

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

How to Clean Water Tank : भारत के लगभग हर घर में पानी स्टोर करने के लिए टंकी का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे घर के नल का कनेक्शन जोड़ दिया जाता है और फिर इंसान अपनी जरूरत के हिसाब से टंकी से पानी को इस्तेमाल कर सकता है। लेकिन टंकी में पानी स्टोर करने के साथ-साथ तलहटी पर गंदगी और मिट्टी जमा हो जाती है, जिसे साफ करने में बहुत परेशानी होती है।

आमतौर पर टंकी को साफ करने के लिए उसके सारे पानी को बहाना पड़ता है, जिसके बाद टंकी के अंदर किसी छोटे बच्चे को भेजकर उसकी सफाई की जाती है। लेकिन आज हम आपको टंकी साफ करना एक बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसके लिए न तो टंकी को खाली करना पड़ेगा और न ही ज्यादा मेहनत खर्च होगी।

टंकी को साफ करने का देसी जुगाड़ (How to clean water tank without removing water)

अगर आप टंकी की सफाई करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक पीवीसी पाइप, प्लास्टिक की कटी हुई बोतल और एक प्लास्टिक के पाइक की जरूरत होगी। इसके बाद आपको पीवीसी पाइप के हिस्से में प्लास्टिक की कटी हुई बोतल को फिट करना होगा, जबकि दूसरे हिस्से में पानी वाले पाइप को टैप की मदद से जोड़ना होगा।

Read Also: चंद मिनटों में साफ हो जाएगी छत पर रखी पानी की टंकी, इन आसान टिप्स को करें फॉलो

इसके बाद पानी वाले पाइप का मुंह फोल्ड करके बंद कर दीजिए और प्लास्टिक की बोतल वाली साइड से पाइप के अंदर पानी भर दीजिए, जिससे पाइप के अंदर तेज प्रेशर बनने लगेगा। इसके बाद प्लास्टिक की बोतल वाले हिस्से तुरंत टंकी के अंदर डाल दें, जिसके बाद प्रेशर की वजह से टंकी की तलहटी पर जमी मिट्टी पानी के साथ बाहर निकलने लगेगी।

यहां देखें वीडियो

इस दौरान आपको ध्यान रखना होगा कि प्लास्टिक की बोतल टंकी की तलहटी को टच करके रखे, जबकि पीवीसी पाइप को धीरे-धीरे चलाते हुए पूरी टंकी की सफाई करनी होगी। इस तकनीक की मदद से टंकी की तलहटी पर जमा मिट्टी और गंदगी थोड़े-थोड़े पानी के साथ बाहर निकलती रहेगी, जिसकी वजह से टंकी में अलग से उतर कर उसे साफ करने की जरूरत नहीं होगी।

आपको बता दें कि इस तरीके से टंकी को साफ करने से पानी की बर्बादी को रोका जा सकता है, जबकि इस काम ज्यादा समय और मेहनत भी खर्च नहीं होती है। इस जुगाड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने लोगों को टंकी को साफ करने आसान तरीका बताया है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular