HomeTravelदुनिया के सबसे ऊंचे ATM तक पहुँचने के लिए बादलों से गुजरते...

दुनिया के सबसे ऊंचे ATM तक पहुँचने के लिए बादलों से गुजरते हैं लोग, बेहद आकर्षक होता है आसपास का नजारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Worlds Highest ATM: पहाड़ों में रहने वाले लोगों का जीवन बिल्कुल भी आसान नहीं होता है, क्योंकि उन्हें लंबी चढ़ाई चढ़कर अपनी मंजिल तक पहुँचना होता है। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसा पहाड़ भी मौजूद है, जिसकी चोटी पर ATM है तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे।

यह ATM कई मायनों में खास है, क्योंकि इस दुनिया के सबसे ऊंची जगह पर स्थित एटीएम (Worlds Highest ATM) माना जाता है। दरअसल पाकिस्तान और चीन के बीच स्थित ख़ुंजराब दर्रा (Pakistan Khunjerab Pass) की सीमा पर बने इस ATM की कहानी कुछ अलग है, जो बर्फे पहाड़ों से घिरा हुए रहता है।

4,693 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ATM (Worlds Highest ATM)

अब आप सोचेंगे कि पहाड़ की ऊंचाई पर एटीएम मशीन लगाने का क्या मकसद है, तो हम आपको बता दें कि ख़ुंजराब दर्रा में हर साल कई पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और इस दौरान उन्हें कैश की जरूरत होती है। ऐसे में पहाड़ों के बीच स्थिति इस एटीएम की मदद से पर्यटकों का काम आसान हो जाता है, जो 4693 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और इसी वजह से इस एटीएम को दुनिया का सबसे ऊंचाई पर स्थित एटीएम माना जाता है।

Read Also: दिल्ली से कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है मिनी लद्दाख, देखिये खूबसूरत तस्वीरें

आपको बता दें कि इस ATM तक खुद पहुँचना असंभव होता है, क्योंकि यहाँ सालभर सड़क बर्फ से ढकी हुई रहती है और बर्फीली सड़क पर ड्राइव करना जानलेवा साबित हो सकता है। इसके अलावा इस एटीएम के आसपास मौजूद जंगल में कई प्रकार के खतरनाक जानवर रहते हैं, जो अकेले इंसान पर हमला कर सकते हैं।

15 दिन में निकाला जाता है 40 से 50 लाख कैश

यही वजह है कि इस ATM तक पहुँचने के लिए सेना या फिर स्थानीय गाइड की मदद ली जाती है, जो पर्यटकों को सावधानी पूर्वक एटीएम तक पहुँचाते हैं। इस एटीएम की स्थापना साल 2016 में की गई थी, जो मुख्य रूप से सौर और पवन ऊर्जा से चलता है। इस वजह से इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी शामिल किया गया है, जो पहाड़ी इलाके में लोगों को कैश प्राप्त करने में काफी मददगार है।

इस ATM की वजह से बॉर्डर एरिया में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ गई है, जबकि यहाँ 15 दिन के अंदर 40 से 50 लाख रुपए कैश निकाला जाता है। यह एटीएम पर्यटकों के अलावा स्थानीय नागरिकों और सेना के जवानों के भी काफी आता है, जिसकी वजह से इसमें कभी भी कैश खत्म नहीं होता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular