HomeIndiaयहां झरने के नीचे से गुजरती है ट्रेन, देखिये अद्भुत नजारे का...

यहां झरने के नीचे से गुजरती है ट्रेन, देखिये अद्भुत नजारे का वीडियो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

भारत में रोजाना 2 करोड़ से ज्यादा लोग ट्रेन में सफर करते हैं, जिसकी वजह से रेलवे को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है। यह रेलवे ट्रैक अलग-अलग राज्यों और पहाड़ी इलाकों से गुजरते हुए यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुँचाते हैं, जबकि सफर के दौरान लोगों को खूबसूरत नजारों का लुफ्त उठाने का मौका भी मिलता है।

ऐसे में क्या आपने कभी ट्रेन को हरे भरे पहाड़ और झरने के पास से गुजरते हुए देखा है, जो किसी फिल्म के काल्पनिक सीन से कम नहीं लगता है। लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि हमारे देश में एक ऐसी जगह मौजूद है, जहाँ सच में ट्रेन झरने के पास होकर गुजरती है।

महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में रत्नागिरी के पास एक बहुत ही खूबसूरत झरना मौजूद है, जो हरे भरे पहाड़ से नीचे गिरता है। इस झरने के बेहद नजदीक से रेलवे ट्रैक मौजूद है और इस ट्रैक से गुजरने वाली ट्रेन में बैठे यात्रियों को सफर के दौरान झरने का खूबसूरत नजारा देखने का मौका मिल जाता है। वहीं बरसात के मौसम में झरने से बहने वाली पानी की मात्रा और गति तेज हो जाती है, जिसके छिंटे यात्रियों को अपने चेहरे और हाथों पर महसूस होते हैं।

Read Also: इस शख्स ने कार में लगाया ऐसा जुगाड़, 30 रुपए के खर्च में तय करती है 100 किलोमीटर की दूरी

इस झरने का एक वीडियो रेल मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें झरने के पास से गुजरती हुई ट्रेन को देखा जा सकता है। जब ट्रेन झरने के पास से गुजरती है, तो तेज पानी बहने की आवाज सुनाई देती है और इस मनमोहक नजारे को देखने वाले लोगों की आंखों को अद्भुत सुकून का एहसास होता है।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular