How To Clean White Plastic Chairs: भारत के लगभग हर घर में बैठने के लिए प्लास्टिक की कुर्सी का इस्तेमाल किया जाता है, फिर चाहे उसे घर की छत पर रखा जाए या फिर आंगन में। ऐसे में ज्यादा समय तक घर में रखी हुई प्लास्टिक की कुर्सियाँ गंदी हो जाती हैं, जिनके ऊपर पीले कलर के निशान भी पड़ जाते हैं।
ऐसे में अगर आप भी प्लास्टिक की कुर्सी को साफ करने के लिए तरह-तरह के उपाय कर चुके हैं, लेकिन कुर्सी में लगे दाग धब्बे हटाने में सफलता नहीं मिली तो इसके लिए आपको आसान से घरेलू उपाय को आजमना चाहिए।
बोरेक्स पाउडर से करें कुर्सी की सफाई
कुर्सी की सफाई करने के लिए बोरेक्स पाउडर बहुत ही कारगार क्लीनिंग एजेंट साबित होता है, जिसे इस्तेमाल करने से पहले आपको कुर्सी को पानी से अच्छी तरह से भिगो लेना है। ऐसा करने से कुर्सी पर जमी हुई गंदगी की परत थोड़ी-सी ढीली पड़ जाती है, इसके बाद आधी बाल्टी पानी में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 1 चम्मच बेकिंग सोडा को मिलाकर एक घोल तैयार कर लिजिए। इसे भी पढ़ें – चुटकियों में साफ होगा गंदे से गंदा वॉश बेसिन, सिर्फ 10 रुपए करने होंगे खर्च
इसके बाद उस तैयार घोल को गंदी कुर्सी पर छिड़क दीजिए और उसे थोड़ी देर के लिए छोड़ दें, फिर स्क्रबर या फिर ब्रश की मदद से कुर्सी को रगड़कर साफ कर लिजिए। ऐसा करने स कुर्सी के ऊपर जमी गंदगी और पीलेपन के निशान आसानी से साफ हो जाते हैं, फिर कुर्सी को साफ पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ लिजिए। आप चाहे तो इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में भरकर भी रख सकते हैं और उसकी मदद से कुर्सी रेगुलर सफाई करते रहें।
बोरेक्स पाउडर और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड
गंदी कुर्सी को साफ करने के लिए आप बोरेक्स पाउडर के साथ हाइड्रोजन पेरॉक्साइड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए 3 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को मिलाकर एक घोल तैयार कर लें और उस घोल को 10 मिनट के लिए सेट होने के लिए छोड़ दीजिए।
इसके बाद कुर्सी को पानी से हल्का गीला कर लें और फिर उस घोल को कुर्सी पर छिड़क कर पुराने ब्रश की मदद से अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लें, जिसकी वजह से कुर्सी पर लगे पुराने से पुराने दाग धब्बे आसानी से मिट जाते हैं और कुर्सी भी चमकदार हो जाती है। इसे भी पढ़ें – अदरक के टुकड़े से करें घर की साफ सफाई, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे
बोरेक्स पाउडर और नींबू का इस्तेमाल
नींबू एक बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट होता है, जिसे आप बोरेक्स पाउडर के साथ मिक्स करके प्लास्टिक की कुर्सी की सफाई कर सकते हैं। इसके लिए 3 कप पानी में 1 चम्मच बोरेक्स पाउडर और 2 से 3 चम्मच नींबू का रस मिलाकर एक लिक्विड तैयार कर लिजिए।
फिर इस लिक्विड को गंदी कुर्सी के ऊपर छिड़क दीजिए और कुछ देर के लिए कुर्सी को छोड़ दें, ताकि उसके ऊपर जमी गंदगी ढीली पड़ जाए। इसके बाद ब्रश की मदद से कुर्सी को रगड़ कर साफ कर लें और फिर साफ पानी से कुर्सी को धोकर धूप में सूखने के लिए छोड़ दीजिए।
इस तरह बोरेक्स पाउडर को अलग-अलग क्लीनिंग एजेंट्स के साथ मिलाकर प्लास्टिक की कुर्सी को साफ किया जा सकता है, जिसे आप किसी भी हार्डवेयर की दुकान से आसानी से खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें – घर के खिड़की दरवाजों से लेकर फर्श की सफाई के लिए आजमाएँ ये घरेलू उपाय, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब