Homeलाइफ स्टाइलघर के खिड़की दरवाजों से लेकर फर्श की सफाई के लिए आजमाएँ...

घर के खिड़की दरवाजों से लेकर फर्श की सफाई के लिए आजमाएँ ये घरेलू उपाय, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Natural Cleaners: घर की साफ सफाई करना बहुत ही मुश्किल काम होता है, क्योंकि कई बार खिड़की, दरवाजों और उनके ऊपर लगे शीशों पर जिद्दी दाग लग जाते हैं। इतना ही नहीं घर में रखे सामान जैसे अलमारी, फ्रिज, टेबल और कीचन के बर्तनों पर भी गंदगी जमा हो जाती है, जिन्हें आसानी से साफ नहीं किया जा सकता है।

ऐसे में अगर आप भी इन दाग धब्बों को हटाने के लिए बाज़ार से महंगे प्रोडक्ट्स खरीदते हैं, तो आज ही अपने पैसों की बर्बाद करना बंद कर दीजिए। क्योंकि घर पर रखे सामान से ही आप साफ सफाई के काम को आसान बना सकते हैं, जिससे समय, मेहनत और पैसों तीनों की बचत होगी। Homemade Cleaners

Natural Cleaners

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल

भारतीय कीचन में बेकिंग सोडा का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है, जिसे आप घर की साफ सफाई के लिए भी यूज कर सकते हैं। बेकिंग सोडा एक बेहतरीन क्लीनिंग एजेंट होता है, जिसे पानी के साथ मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लिजिए। इस पेस्ट की मदद से आप खिड़की के शीशे, टेबल और बर्तनों पर लगे चिपचिपे दागों को आसानी से साफ कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – अदरक के टुकड़े से करें घर की साफ सफाई, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे

नींबू और नमक से करें सफाई

अलमारी के हैंडल और खिड़की दरवाजों के हैंडल पर अक्सर गंदगी की मोटी परत जम जाती है, जिसे साफ करने के लिए आप नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं। नींबू के रस में एक चम्मच नमक मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लिजिए और उसे हैंडल पर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर सूखे कपड़े से पेस्ट को साफ कर लिजिए।

सिरके का यूज

घर की साफ सफाई के लिए सिरके का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो बहुत अच्छा क्लीनिंग एजेंट साबित होता है। इसके लिए 2 कप पानी में आधा कप सिरका मिला लिजिए और उसे एक स्प्रे बोतल में भर लें, इस लिक्विड को गंदे शीशे, टेबल और फ्रिज पर स्प्रे कर दीजिए और फिर उसे सूखे कपड़े से साफ कर लें।

डिशवॉशिंग लिक्विड से फर्श की सफाई

घर के फर्श पर अक्सर मार्बल या टाइल लगाई जाती है, जिनके ज्वाइंट्स में गंदगी जमा हो जाती है। इस गंदगी को साफ करने के लिए आप डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए 2 कप गर्म पानी डिशवॉशिंग लिक्विड मिला लिजिए और फिर स्पंज या पोंछे की मदद से फर्श को रगड़ कर साफ कर लें और फिर फर्श पर साफ पानी के कपड़े से पोंछा लगा लिजिए।

इस तरह घर पर रखे सामान (Homemade Cleaners) से आप साफ सफाई के काम को आसान बना सकते हैं, जबकि जिद्दी व चिकने दागों से चुटकियों में छुटकारा पा सकते हैं। इसे भी पढ़ें – टूथपेस्ट की मदद से इन 5 चीजों की करें सफाई, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular