Homeलाइफ स्टाइलअदरक के टुकड़े से करें घर की साफ सफाई, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर...

अदरक के टुकड़े से करें घर की साफ सफाई, क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर नहीं खर्च करने पड़ेंगे पैसे

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Home Cleaning with Ginger: अदरक एक बहुत ही बेहतरीन खाद्य पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल चाय से लेकर सब्जी और घरेलू दवाई बनाने के लिए किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस अदरक के एक छोटे से टुकड़े की मदद से आप घर की साफ सफाई भी कर सकते हैं, जिसके लिए आप मार्केट से महंगे क्लीनिंग प्रोडक्ट्स खरीदते हैं। तो आइए जानते हैं अदरक से घर की साफ सफाई की आसान ट्रिक।

Ginger use for house cleaning

वॉश बेसिन की सफाई

आज कल लगभग हर घर में वॉश बेसिन मौजूद होता है, जिसको समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आप अदरक की मदद से वॉश बेसिन की सफाई कर सकते हैं, जिसके लिए आपको एक लिक्विड तैयार करना होगा। इसे भी पढ़ें – सिर्फ तीन चीजों का इस्तेमाल करके साफ करें गंदा तवा, चांदी की तरह चमक उठेगा

इसके लिए अदरक के टुकड़े को धूप में अच्छी तरह से सूखा लिजिए और फिर उस टुकड़े को मिक्सी में पीसकर एक बारीक पाउडर तैयार कर लिजिए। इसके बाद 1 कप पानी में 2 चम्मच बेकिंग सोडा और अदरक का पाउडर मिलकर क्लीनिंग एजेंट तैयार कर लें और उस लिक्विड को वॉश बेसिन पर छिड़क कर उसकी अच्छी तरह से सफाई कर लिजिए।

किचन की चिकनाई हटाने में मददगार

अदरक का इस्तेमाल करके आप किचन के बर्तनों, टाइल और फर्श पर मौजूद चिकनाई या चिपचिपाहट को आसानी से साफ कर सकते हैं, जिसके लिए आपको अदरक पाउडर और सिरके की जरूरत पड़ेगी। इन दोनों चीजों को एक साथ मिलाकर चिकनाहट वाली जगह पर अप्लाई करें और फिर कुछ देर छोड़ने के बाद पुराने कपड़े की मदद से उस जगह को अच्छी तरह से साफ कर लिजिए। इसे भी पढ़ें – सफेद शर्ट पर लगे जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे साफ, फॉलो करें ये आसान टिप्स

कीड़े, मकौड़े और छिपकली भगाने में सहायक

अगर आपके घर में कीड़े, मकौड़े और छिपकली आते रहते हैं, तो उन्हें भगाने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल अदरक की खुशबू बहुत तेज होती है, जिसे कीड़े, मकौड़े, छिपकली और चींटियाँ आसानी से सहन नहीं कर पाते हैं। इसके लिए अदरक का रस निकालकर पानी में मिला लिजिए और फिर उस पानी को घर के कोनों और खिड़की दरवाजों पर स्प्रे कर दें।

बॉथरूम की नाली करें साफ

बॉथरूम की नाली में अक्सर गंदगी जमा हो जाती है, जिसकी वजह से पानी ब्लॉकेज की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में नाली को साफ रखने के लिए आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसके लिए अदरक के रस में बेकिंग सोडा और सिरका मिलाकर एक लिक्विड तैयार करना होगा। इसके बाद उस लिक्विड को नाली में डाल दीजिए, जिससे एक रिएक्शन होगा और नाली में जमा सारी गंदगी जलकर खत्म हो जाएगी। इसे भी पढ़ें – चुटकियों में साफ होगा गंदे से गंदा वॉश बेसिन, सिर्फ 10 रुपए करने होंगे खर्च

अनाज को स्टोर करने में मददगार

अदरक अनाज को लंबे समय तक स्टोर करने में भी सहायक हो सकता है, क्योंकि इसमें बैक्टीरिया को दूर भगाने वाले तत्व मौजूद होते हैं। ऐसे में अगर आप घर पर गेंहू, धान या मक्का जैसे साबूत अनाज को स्टोर करके रखते हैं, तो उसमें एक टुकड़ा अदरक का रख दीजिए। ऐसा करने से अनाज में कीड़े नहीं लगेंगे और आप उसे लंबे समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस तरह अदरक का एक छोटा-सा टुकड़ा आपके रोजमर्रा के कामों को न सिर्फ आसान बनाता है, बल्कि इसकी मदद से आप क्लीनिंग प्रोडक्ट्स पर खर्च होने वाले पैसों की बचत भी कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – टूथपेस्ट की मदद से इन 5 चीजों की करें सफाई, जिद्दी से जिद्दी दाग चुटकियों में होंगे गायब

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular