Tips for Cleaning Bathroom: घर की साफ सफाई करना बहुत ही मुश्किल काम होता है, जिसमें पूरा दिन यूं ही निकल जाता है। लेकिन घर का सबसे गंदा हिस्सा बॉथरूम होता है, जिसे बार-बार साफ करने के बावजूद भी गंदगी जम जाती है। इसका मुख्या कारण बॉथरूम को बार-बार इस्तेमाल करना होता है, जिसमें लगातार पानी और साबुन पड़ता है।
ऐसे में बॉथरूम में लगाई गई टाइल्स का रंग का धीरे-धीरे पीला पड़ने लगता है, जिन्हें साफ करने में हालत खराब हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको बॉथरूम की सफाई करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिसे फ्लो करने से टाइल्स पर जमी गंदगी तुरंत साफ हो जाएगी।
बॉथरूम की सफाई के लिए बनाए असरदार घोल
अगर आप बॉथरूम को आसानी से साफ करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक असरदार घोल बनाना होगा। इसके लिए 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच बॉथरूम क्लीनर या हार्पिक की जरूरत होगी, इन सभी चीजों को पानी की मदद से एक साथ मिक्स करके गाढ़ा घोल तैयार कर लिजिए। इसे भी पढ़ें – चावल में मौजूद कीड़े मकौड़ों और कंकड़ को अलग करने का तरीका, फॉलो करें ये आसान टिप्स
इसके बाद इस घोल को बॉथरूम की टाइल्स पर फैला दीजिए और कुछ देर के लिए यूं ही छोड़ दीजिए, जिससे टाइल्स पर जमी गंदगी साफ होने लगेगी। इसके बाद एक ब्रश की मदद से टाइल्स को अच्छी तरह से रगड़ कर साफ कर लिजिए, जिससे सारी गंदगी साफ हो जाएगी।
इस तरह कुछ ही मिनटों में बॉथरूम की टाइल्स साफ हो जाएगी, जिसके बाद साफ पानी की मदद से टाइल्स को धो लिजिए और बॉथरूम को वाइपर से साफ करके सूखने के लिए छोड़ दें। इस ट्रिक से न सिर्फ बॉथरूम आसानी से साफ हो जाता है, बल्कि टाइल्स की चमक भी बढ़ जाती है और बॉथरूम में बदबू आने की समस्या भी खत्म हो जाती है।
ध्यान रखने योग्य बातें
हालांकि इस क्लीनिंग एजेंट को बनाते समय थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत होती है, क्योंकि कई लोगों की त्वचा बहुत ही संवेदनशील होती है। ऐसे में यह घोल बनाते वक्त हाथों में ग्लव्ज जरूर पहन लें, ताकि किसी प्रकार की स्किन एलर्जी या रिएक्शन का खतरा न रहे।
इसके अलावा बॉथरूम को कभी भी सिर्फ डिटर्जेंट की मदद से साफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि इस तरह के एजेंट्स सिर्फ कपड़ों की सफाई के लिए मददगार साबित होते हैं। सर्फ या साबुन से बॉथरूम की सफाई तो हो जाती है, लेकिन बदबू और टाइल्स पर दाग की समस्या यूं ही रह जाती है। इसे भी पढ़ें – चुटकियों में जुड़ जाएगी फर्श की टूटी हुई टाइल्स, बस फॉलो करें ये आसान टिप्स