Home Remedies for Dark Underarms : आजकल देखा जाए तो कई महिलाएं और लड़कियां बिना हिचकिचाए स्लीवलेस ड्रेसेस और टॉप्स पहनती है। वहीं कुछ ऐसी भी महिलाएं हैं जो ड्रेसेस पहनना तो चाहती है लेकिन अपने काले अंडरआर्म्स (Dark Underarms) के कारण नहीं पहन पाती। हम सभी जानते हैं कि कई बार केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने के कारण या फिर ज्यादा शेव करने के कारण अंडरआर्म्स काले पड़ जाते हैं।
ऐसे में हमें कोई उपाय समझ नहीं आता तो हम स्लीवलेस कपड़े पहनना ही बंद कर देते हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे कारगर घरेलू नुस्खे (Home Remedies for Dark Underarms) जिससे आप अपने काले अंडरआर्म्स से छुटकारा पा सकते हैं। साथ ही बिना हिचकिचाहट के स्लीवलेस ड्रेसेस और टॉप्स पहन सकते हैं।
बेकिंग सोडा (Baking soda)
ब्लैक अंडरआर्म्स को हल्का करने के लिए बेकिंग सोडा एक बहुत अच्छा उपाय है। इसके लिए सिर्फ आपको पानी में बेकिंग सोडा को मिक्स करके एक गाढ़ा पेस्ट बनाना है। उसके बाद इस पेस्ट को अपने अंडरआर्म्स पर स्क्रब की तरह हफ्ते में दो बार लगाना है। इससे आपको बहुत जल्दी असर देखने को मिलेगा। ये भी पढ़ें – दुनिया के इन 26 देशों में शादी के दिन दुल्हन को कैसे सजाया जाता है, तस्वीरों में देखिये बेहतरीन झलक
नारियल का तेल (coconut Oil)
दरअसल नारियल तेल, नेचुरल स्किन लाइटनिंग एजेंट विटामिन ई के लिए खास जाना जाता है। इसीलिए अगर आप रोज अंडरआर्म्स में नारियल का तेल लगाकर मालिश करें और 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें तो आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपके अंडरआर्म्स का कालापन दूर होने लगेगा।
एप्पल साइडर विनेगर (apple cider vinegar)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सेब के सिरके में एक तरह का नाचूरल क्लींजर होता है। एप्पल साइडर विनेगर का उपयोग करने के लिए इस विनेगर में 2 बड़े चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं। अब इसे 5 मिनट के लिए यूं ही छोड़ दें और उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। कुछ समय मैं ही आपको असर देखने मिलेगा।
ऑलिव ऑयल (Olive oil)
जैतून के तेल के 1 बड़े चम्मच में ब्राउन शुगर को मिला ले और इसके साथ ही तैयार हो जाएगा आपका होममेड एक्सफोलिएटर। इसके बाद 2 मिनट तक स्क्रब से स्क्रब करें। कुछ मिनटों के लिए ऐसे ही छोड़ दें और जब वो पेस्ट सूख जाए तो उसे ठंडे पानी से धो लें। ये भी पढ़ें – क्या होता है Menstrual Cup और पीरियड में इसका इस्तेमाल कैसे करें, जानें इससे जुड़ी 11 अहम बातें
आलू का रस (Potato Juice)
दरअसल आलू को एक प्रकार का बेहतरीन प्राकृतिक ब्लीच माना जाता है। अगर आपके अंडरआर्म्स काले है तो आलू का एक पतला टुकड़ा या फिर आलू का रस आप अपने अंडरआर्म्स पर लगा सकते हैं। लगाने के बाद इसे 10 से 15 मिनट तक यूं ही छोड़ दें। अगर आप परिणाम जल्दी देखना चाहते हैं तो दिन में दो बार ऐसा करें। ये उपाय करने से आपके अंडरआर्म्स का कालापन जल्द ही दूर हो जाएगा।
नींबू (Lemon)
आपको बता दें कि नींबू को एक प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के रूप में जाना जाता है। जिस जगह पर भी डार्कनेस है, वहां पर हर दिन बस दो-तीन आधा नींबू रगड़ लें। नहाने से पहले कुछ मिनट के लिए अगर आप ऐसा करते हैं तो आप बहुत तेजी से डिफरेंस खुद ब खुद देख सकेंगे। ये भी पढ़ें – दीमक को जड़ से खत्म कर देंगे ये 5 घरेलू उपाय, नहीं होगी कीमती फर्नीचर की बर्बादी