भारत का हर युवा अपनी लाइफ में एक न एक बार गोवा घूमने के लिए जाना चाहता है, जहाँ के बीच और नाइट लाइफ दुनिया भर में मशहूर है। लेकिन गोवा घूमने के लिए काफी अच्छा बजट लेकर चलना पड़ता है, ताकि वहाँ हर मूवमेंट को खुलकर इंज्वाय किया जा सके।
ऐसे में अगर आप भी गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको IRCTC के टूर पैकेज के बारे में जान लेना चाहिए। इस टूर पैकेज के जरिए आप बहुत ही कम कीमत पर अपने दोस्त, पार्टनर या फैमिली के साथ गोवा में घूम सकते हैं, जिसमें रहना और खाना भी शामिल है। Read Also: न्यू ईयर पर गोवा जाने का बना रहे हैं प्लान, तो जान लें ये खास नियम, एक झटके में लग सकता है भाड़ी जुर्माना
IRCTC टूर पैकेज के जरिए करें गोवा की सैर
IRCTC ने गोवा घूमने वाले पर्यटकों के लिए 10 से 13 दिसम्बर 2022 का टूर पैकेज बनाया है, जिसके तहत आप गोवा में 3 रात और 4 दिन गुजार सकते हैं। इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को हवाई यात्रा की सुविधा भी मुहैया करवाई जाएगी, जिसकी वजह से आपको गोवा जाने के लिए ज्यादा वक्त बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
इस टूर पैकेज के तहत पर्यटकों को लखनऊ से गोवा तक यात्रा करने के लिए फ्लाइट सुविधा दी जाएगी, जबकि गोवा में ठहरने के लिए थ्री स्टार होटल में रूम बुक किया जाएगा। इसके साथ ही होटल में 2 टाइम का मील फ्री होगा, जबकि गोवा के लोकल एरिया में घूमने के लिए कैब या टैक्सी की सुविधा दी जाएगी।
गोवा में आप बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च, मीरामार बीच, क्रूज, बागा बीच, कैण्डोलिम बीच, सिन्कवेरिम बीच और स्नो पार्क में घूमने का आनंद उठा सकते हैं, जबकि इस टूर पैकेज के तहत आप गोवा की नाइट और पार्टी लाइफ को भी इंज्वाय कर सकते हैं।
EMI पर भी घूम सकते हैं गोवा
ऐसे में अगर आप IRCTC का गोवा टूर पैकेज लेते हैं, तो तीन लोगों के लिए 28,040 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों के लिए पैकेज की कीमत 28,510 और एक व्यक्ति के लिए पैकेज की कीमत 34,380 रुपए तय की गई है। इसके अलावा अगर माता-पिता और उनके 2 बच्चे गोवा पैकेज लेते हैं, तो उसकी कीमत 24,490 रुपए से 24,860 रुपए तय की गई है।
गोवा का टूर पैकेज बुक करने के लिए आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जबकि पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपुर में स्थित IRCTCकार्यालय में भी पैकेज की बुकिंग करवाई जा सकती है। इस टूर पैकेज में पर्यटकों को EMI सुविधा भी दी जा रही है, जिसके तहत आप हर महीने किश्तों में पैसों का भुगतान कर सकते हैं।
Read Also: कम बजट में उठाना चाहते हैं घूमने फिरने का आनंद, तो इन 9 टिप्स को जरूर करें फॉलो