एलन मस्क ने पर्सनल लाइफ को लेकर किया खुलासा, बताया रात में सोने से पहले ये 2 चीजें रखते हैं अपने पास

पूरे दिन ऑफिस में काम करने के बाद जब व्यक्ति रात को सोने के लिए बेड पर जाता है, तो वह अपने पास मोबाइल फोन, परिवार की फोटो या पानी की बोतल रखकर सोता है। ऐसा करने से व्यक्ति को अच्छी नींद आती है और यह शेड्यूल उसकी लाइफ का हिस्सा बन जाता है।

ऐसे में स्पेस एक्स कंपनी के मालिक और ट्वीटर के सीईओ एलन मस्क ने रात में अपनी सोने की आदत के बारे में बड़ा खुलासा किया है, जिसमें उन्होंने यह बताया है कि वह रात के समय सोने से पहले अपने बेड के साइड में कौन-सी चीज रखना पसंद करते हैं।

गन और डाइट कोक रखते हैं एलन मस्क

एलन मस्क ने ट्वीटर पर एक फोटो शेयर करते हुए बताया कि वह अपने बेड की साइड टेबल पर दो पिस्टल और डाइट कोक का कैन कलेक्शन रखना पसंद करते हैं, इसके साथ ही उनकी टेबल पर पानी की एक बोतल पर भी रखी हुई होती है। एलन मस्क की साइड टेबल में रखी दो गन में से एक रिवाल्वर है, जबकि दूसरी 19वीं सदी की एक पिस्टल है।

इस तस्वीर को देखने के बाद यह तो साफ हो गया है कि एलन मस्क को अपनी जान की चिंता रहती है, शायद इसलिए वह सुरक्षा के लिहाज से बेड साइड में 2 गन रखना पसंद करते हैं। हालांकि यह तस्वीर उनके गन कलेक्शन के शौक की तरफ भी इशारा करती है, जबकि एलन मस्क को डाइट कोक पीने पसंद है।

आपको बता दें कि एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्वीटर को खरीद लिया था, जिसके बाद से उन्होंने ट्वीटर को लेकर कई नियम कानूनों में बदलाव किए हैं। एलन मस्क ट्वीटर को ज्यादा बेहतर बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वह नई पॉलिसी पर काम कर रहे हैं।

Read Also: Iphone को टक्कर देने आ रहा Tesla Phone! Elon musk का बड़ा एलान