Homeबिज़नेसअगस्त महीने में इन बैंकों में पाएं स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, यहां...

अगस्त महीने में इन बैंकों में पाएं स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, यहां जानें रेट ऑफ इंटरेस्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fixed Deposit : अगस्त महीने एसबीआई, इंडियन बैंक और आईडीएफसी बैंक अपने कस्टमर्स के लिए स्‍पेशल फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट स्कीम लेकर आए हैं। इसमें आपको लगभग एक साल के लिए निवेश करने पर 7-7.5% तक का ब्याज दर मिलेगा। आइए संक्षेप में इन स्कीम के बारे में जानते हैं:-

Read Also: सहारा में फंसा है पैसा तो रिफंड के लिए इन 6 दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत, इसके बिना नहीं मिलेगा एक भी रुपया

एसबीआई की 400 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम

15 अगस्त 2023 तक एसबीआई की स्पेशल एफडी स्कीम “अमृत कलश” में निवेश करने का अंतिम मौका है। यह एक 400 दिन की डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें आपको निवेश करने पर 7.1% आम ग्राहकों के लिए और 7.6% सीनियर सिटीजन्स के लिए ब्याज दर मिलेगी। इस विशेष एफडी के तहत आप प्रीमैच्योर विदड्रॉल और लोन सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं।

इंडियन बैंक की सुपर 400 डेज की एफडी स्कीम

इंडियन बैंक ने “IND SUPER 400 DAYS” नामक विशेष एफडी योजना की शुरुआत की है, जिसमें निवेशक  31 अगस्त 2023 तक निवेश कर सकते हैं। यह 400 दिन की फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट योजना है और निवेशकों को 10,000 से 2 करोड़ रुपये तक जमा करने की अनुमति है। इस योजना में ब्याज दर 7.25% आम निवेशकों के लिए और 7.75% सीनियर सिटीजनों के लिए निर्धारित की गई है।

Read Also: Sahara Refund Portal: आवेदन कर दिया अब कैसे पता चलेगा पैसा मिला की नहीं, जानने के लिए करना होगा ये जरुरी काम

इंडियन बैंक की 300 दिनों की एफडी स्कीम

इसके अलावा इंडियन बैंक अपने कस्टमर्स को एक और विकल्प दे रहा है। दूसरी योजना 300 दिनों की फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) योजना है। इसमें भी निवेशक 31 अगस्त 2023 तक निवेश कर सकते हैं। इस योजना में 5,000 से 2 करोड़ रुपये तक जमा करने की अनुमति हैं। इस योजना में सामान्य नागरिकों को 7.05% ब्याज और वरिष्ठ नागरिकों को 7.55% ब्याज प्राप्त होगा।

आईडीएफसी बैंक की 375 और 444 दिनों की एफडी स्कीम

आईडीएफसी बैंक ने भी अपनी तरफ से “अमृत महोत्सव” नामक दो फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं शुरू की हैं। यह 375 दिन और 444 दिन की फिक्स्ड डिपॉजिट योजना है। इनमें निवेश करने की आखिरी तारीख़ 15 अगस्त 2023 तक है। 375 दिनों के लिए एफडी करने पर अधिकतम 7.60% ब्याज दिया जाएगा और 444 दिन की एफडी पर अधिकतम 7.75% ब्याज प्रदान किया जाएगा।

Read Also: Flats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट्स का आवंटन आज से शुरू, देखें डिटेल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular