Homeबिज़नेसSahara Refund Portal: आवेदन कर दिया अब कैसे पता चलेगा पैसा मिला...

Sahara Refund Portal: आवेदन कर दिया अब कैसे पता चलेगा पैसा मिला की नहीं, जानने के लिए करना होगा ये जरुरी काम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Sahara Refund Portal: सहारा इंडिया ग्रुप में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है, जिसके तहत रिफंड की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दरअसल सहारा समूह के को-ऑपरेटिव सोसाइडी में 4 करोड़ से अधिक निवेशकों के पैसे फंसे थे, जिन्हें रिफंड करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल (Sahara Refund Portal) की शुरुआत की गई है।

कैसे पता चलेगा पैसा मिला की नहीं

इस रिफंड को प्राप्त करने के लिए निवेशक सीआरसीएस-सहारा रिफंड पोर्टल (Sahara Refund Portal) पर लॉग इन (https://mocrefund.crcs.gov.in/) कर सकते हैं, जिसमें रिफंड के लिए आवेदन करना अनिवार्य है। ऐसे में आवेदन के 45 दिन के अंदर निवेशक के पास एक SMS आता है, जिसमें रिफंड की राशि को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने की जानकारी दी जाती है।

Read Also: सहारा में फंसा है पैसा तो रिफंड के लिए इन 6 दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत, इसके बिना नहीं मिलेगा एक भी रुपया

इस रिफंड प्रक्रिया को लेकर सरकार की तरफ से कुछ नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत उन निवेशकों को सबसे पहले पैसे वापस किए जाएंगे जिन्होंने 10 हजार या उससे कम राशि का निवेश किया था। वहीं 10 हजार रुपए से अधिक की धनराशि का निवेश करने वाले निवेशकों को भी फिलहाल 10 हजार रुपए तक का रिफंड मिलेगा, जबकि बाकी की रकम धीरे-धीरे रिफंड की जाएगी।

ऐसे में रिफंड प्राप्त करने वाले निवेशकों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, जिसके तहत रिफंड के लिए आवेदन करते वक्त सही बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होगी। इस प्रक्रिया के तहत दोबारा बैंक अकाउंट डिटेल्स दर्ज करने का मौका नहीं मिलेगा, वहीं बैंक का आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है।

Read Also: PM Kisan Yojana: बैंक खाते में आज आ जाएंगे 14वीं किस्त के 2000 रुपए, करोड़ों किसानों को मिलेगा फायदा

ये डॉक्यूमेंट है जरुरी

सहारा रिफंड पोर्टर में आवेदन करने के लिए निवेशक के पास मेंबरशिप नंबर, अकाउंट नंबर, आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और डिपॉजिट सार्टिफिकेट जैसे दस्तावेज होना जरूरी है। वहीं आवेदन करने के 45 दिन बाद निदेशक के बैंक अकाउंट में 10 हजार रुपए की रिफंड राशि आ जाएगी, जबकि इस प्रक्रिया के दौरान सहारा ग्रुप की समितियाँ वेरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा करेंगी।

Read Also: Flats near Jewar Airport : जेवर एयरपोर्ट के पास रेडी टू मूव फ्लैट्स का आवंटन आज से शुरू, देखें डिटेल

इस प्राइवेट बैंक में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेंगे Anand Mahindra, ऑटोमोबाइल क्षेत्र के बाद बैंकिंग पर खेलेंगे बड़ा दांव

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular