Hill Station Near Varanasi: गर्मियों का सीजन अपने मध्य में पहुँच चुका है। देश के हर हिस्से में तपती धूप और चिलचिलाती गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं हालांकि, आप किसी ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं। जहाँ आप गर्मी के कुछ दिन सुकून से बिता सकें।
तो हम आपको उत्तर भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक वाराणसी (Hill Station Near Varanasi) के आस-पास कुछ हिल स्टेशन बताने वाले हैं। जहाँ आप अपने परिवार के साथ कुछ दिन सुकून से बिता सकते हैं। हम इस लेख में आपको वाराणसी के आसपास पांच ऐसे हिले स्टेशन बताने वाले हैं। जो गर्मियों में आपके लिए बेहद ही सुकून भरे साबित होंगे।
मसूरी हिल स्टेशन जाने का है समय
अगर आप कोई हिल स्टेशन खोज रहे हैं तो आपको मसूरी हिल स्टेशन जरूर जाना चाहिए। यहाँ का माहौल काफी शानदार होता है। यहाँ से जो नजारे दिखते हैं वह काफी अलौकिक होते हैं। इस हिल स्टेशन पर आपको कैफे होटल और रहने के लिए कमरा वगैरह आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। वाराणसी से यहाँ पहुँचने में करीब 15 घंटे का वक्त लगता है।
Read Also: ये है ऋषिकेश का सबसे बड़ा और खूबसूरत झरना, जिसे देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं पर्यटक
नैनीताल भी है बढ़िया विकल्प
खूबसूरती के मामले में नैनीताल भी एक बढ़िया विकल्प है। आप वाराणसी से नैनीताल 14 घंटे में पहुँच सकते हैं और यहाँ पर सुकून से चार-पांच दिन बिता सकते हैं। यहाँ आप ट्रैकिंग, बॉटिंग के अलावा नैना देवी मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं। यहाँ घूमने के लिए भीमताल हिल स्टेशन भी प्रमुख स्थान है।
मुक्तेश्वर भी है घूमने के लिए बढ़िया जगह
घूमने के मकसद से उत्तर प्रदेश के पास की जगहों में देखा जाए तो मुक्तेश्वर भी आपके लिए बढ़िया विकल्प है। मुक्तेश्वर मुख्य रूप से मुक्तेश्वर मंदिर और भगवान शिव को समर्पित बताया जाता है। यहाँ का माहौल काफी खुशनुमा होता है। यहाँ आप कैंपिंग, रैंपलिंग और पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज का आनंद ले सकते हैं।
अल्मोड़ा भी जा सकते हैं
पुराने ओक और देवदार के पेड़ों से घिरा अल्मोड़ा शहर भी सांस्कृतिक विरासत को अपने आप में समेटे हुए है। घूमने के मकसद से यह भी बढ़िया डेस्टिनेशन हो सकती है। इसमें आप 200 साल पुराना लालबाजार और प्रसिद्ध कारखाना बाज़ार देख सकते हैं। इसके अलावा कसार देवी मंदिर डियर पार्क और जीरो पॉइंट जैसी चीजें शहर में मुख्य तौर पर पॉपुलर है।
लैंसडाउन हिल स्टेशन भी है अच्छी चॉइस
इस वीकेंड पर मस्ती करने के लिए कोई बढ़िया-सी लोकेशन तलाश रहे हैं तो आप उत्तराखंड के लैंसडाउन हिल स्टेशन जा सकते हैं। यहाँ पहाड़ों के आस-पास काफी खुशनुमा माहौल रहता है साथ ही घूमने के हिसाब से भी यह एकदम बढ़िया जगह है।