Beautiful Hill Station: भारत में गर्मी का मौसम शुरू होते ही लोग पहाड़ी इलाकों का रूख करना शुरू कर देते हैं, जहां प्रकृति के खूबसूरत नजारे देखने के साथ साथ ठंडक भरी जलवायु भी होती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों में घूमने का प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके दिमाग में शिमला और मनाली जैसी जगहों के नाम होंगे।
लेकिन आज हम आपको भारत में मौजूद 3 सबसे बेहतरीन, सस्ते और खूबसूरत हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्रकृति के खूबसूरत नजारों के साथ साथ बहुत ज्यादा शांति होती है। इन हिल स्टेशन (Beautiful Hill Station) के बारे में बहुत ही कम लोग जाते हैं, जिसकी वजह से वहां पर्यटकों की भीड़भाड़ नहीं होती है और न ही दूसरी जगहों की तरह कूड़ा फैला होता है।
चंबा (Chamba)
चंबा का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में हिमाचल प्रदेश की तस्वीर घूमने लगती है, लेकिन हम आपको बता दें कि उत्तराखंड में भी चंबा नामक एक छोटा सा हिल स्टेशन मौजूद है। इस जगह पर हिमाचल प्रदेश के चंबा की तरह बहुत ज्यादा भीड़भाड़ नहीं होती है, जिसकी वजह से यहां घूमने जाना अपने आप बहुत सुकून और शांति भरा अनुभव होता है।
उत्तराखंड के टिहरी गड़वाल डिस्टिक में स्थित चंबा एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जहां पहुंचने के लिए मसूरी और ऋषिकेश से होकर जाना पड़ता है। इस जगह से आप टिहरी डैम घूमने के लिए जा सकते हैं, जहां पर्यटकों के लिए बोटिंग की सुविधा उपलब्ध है। वहीं अगर आप चंबा में हरी भरी वादियों के बीच वक्त गुजारना चाहते हैं, तो यहां ठहरने के लिए छोटे रिजॉट और होटल मौजूद हैं। ये भी पढ़ें – भारत के ऐसे 14 टूरिस्ट प्लेस, जहाँ कम बजट में मिलेगी भरपूर आनंद की अनुभूति
चैल (Chail)
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित चैल एक छोटा सा हिल स्टेशन है, जो शिमला से 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चैल में आपको नदियां, झरने और ऊंचे ऊंचे पहाड़ों के खूबसूरत प्राकृति नजारे देखने को मिलेंगे, जहां जाना अपने आप में बहुत ही रोमांचक है।
अगर आप ट्रैकिंग का शौक रखते हैं, तो चैल में आपको पहाड़ों की चढ़ाई करने का मौका भी मिलेगा। यहां आप कम पैसों में अच्छा ट्रिप प्लान कर सकते हैं, जहां दूर दूर तक हरे भरे पहाड़ और घास के मैदान नजर आते हैं। यह हिल स्टेशन चारों तरफ से देवदार के ऊंचे ऊंचे पेड़ों से घिरा हुआ है, जहां जाने के लिए अक्टूबर के महीने में सबसे बेहतरीन होता है।
खजियार (Khajjiar)
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिले में स्थित खजियार एक बहुत ही खूबसूरत गांव है, जो चारों तरफ से ऊंचे ऊंचे पहाड़ों से घिरा हुआ है। खजियार को भारत का मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है, जहां खूबसूरत झील, झरना, हरे भरे घास के मैदान और विशाल पर्वत श्रृंखला मौजूद है।
खजियार एक रोमेंटिक जगह है, जहां ज्यादातर लोग अपने पार्टनर के साथ घूमने या हनीमून मनाने के लिए आते हैं। यहां झील के बीचों बीच एक छोटा सा टापू मौजूद है, जहां छोटे छोटे रेस्टोरेंट हैं। इस टापू पर कपल्स घंटों एक साथ बैठकर वक्त बिताते हैं और आसपास के खूबसूरत नजारे को अपनी यादों में समेट कर घर वापस लौटते हैं।
ऐसे में अगर आप भी इन गर्मियों की छुट्टियों में पहाड़ी इलाकों की सैर पर निकलना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में बताए गए हिल स्टेशन में घूमने का मौक बिल्कुल भी मिस मत कीजिएगा। ये भी पढ़ें – बिहार के इन 5 हिल स्टेशनस के बारे में नहीं जानते होंगे आप, प्रकृतिक खूबसूरती से हैं भरपूर