Homeन्यूज़LPG Cylinder Price Hike: घरेलू LPG हुआ महंगा, अलग-अलग शहरों में नई...

LPG Cylinder Price Hike: घरेलू LPG हुआ महंगा, अलग-अलग शहरों में नई कीमतें आज से लागू, पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी छू रहीं आसमान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

LPG Cylinder Price Hike: महँगाई ने एक बार फिर हमारी जेब पर वार किया है। घर-परिवार की बेसिक जरूरतों को पूरा करता हुआ मध्यम वर्गीय परिवार का व्यक्ति, एक बार फिर इस महँगाई की मार को झेल रहा है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। नई कीमतों को आज से ही लागू किया जाएगा। इससे पूर्व घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 6 अक्टूबर 2021 में बढ़े थे। जिसके बाद आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Domestic LPG Cylinder Price) दिल्ली में 899.50 रुपये से बढ़कर 949.5 रुपये हो गई है।

किस शहर में कितना बढ़ा LPG सिलेंडर का रेट (LPG Cylinder Price Hike)

अलग-अलग शहरों में घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में अंतर देखने को मिल रहा है। आपको बता दें कि अगर आप अब मुंबई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे तो आपको 949.50 रुपये देने होंगे। अगर कोलकाता में आप घरेलू एलपीजी सिलेंडर खरीदेंगे तो आपको 976 रुपये देने होंगे। पहले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत यहां 926 रुपये थी। इसके अलावा चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये से बढ़कर 965.50 रुपये तक हो गई है।

बात करें उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की तो यहां घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है। वहीं बिहार के पटना में एक घरेलू एलपीजी सिलेंडर अब आपको 1039.5 रुपये में उपलब्ध होगा, जो पहले 998 रुपये का हुआ करता था।

पेट्रोल-डीजल के दामों में भी आया उछाल

LPG सिलेंडर के अलावा डीजल-पेट्रोल के दाम में भी लंबे समय के बाद एक बार फिर से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। डीजल और पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर के हिसाब से 80 पैसे की तेजी आई है। बढ़ी हुई कीमतों को आज से ही लागू किया जाएगा।

आपको बता दें कि थोक उपभोक्ताओं के लिए डीजल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। इसमें अचानक बड़ी बढ़ोतरी हुई है, इसमें सीधे 25 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में थोक उपभोक्ताओं को डीजल 115 रुपये प्रति लीटर की कीमत से बेचा जा रहा है।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अचानक आयी बढ़ोत्तरी का कारण क्रूड ऑयल का महंगा होना है। मौजूदा पेट्रोल-डीजल की कीमतें तब की हैं, जब क्रूड ऑयल 80 डॉलर प्रति बैरल के करीब था। वर्तमान समय में क्रूड ऑयल की कीमत गिरावट के बाद भी 100 डॉलर प्रति बैरल है।

ये भी पढ़ें – आमिर खान का ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बयान, कहा- ‘हर हिंदुस्तानी को देखनी चाहिए ये फिल्म’

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular