Exalta Solar AC : भारत में हर साल चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए लोग कूलर और एसी जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स ज्यादा से ज्यादा खरीदते हैं, जिनका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। ऐसे में आम आदमी के सामने दो ही विकल्प रह जाते हैं या तो वो गर्मी का प्रकोप सहन करे या फिर बिजली का मोटा बिल भरकर सुकून भरी सांस ले।
लेकिन अगर हम आपसे कहे कि बाजार में एक ऐसा एसी भी मौजूद है, जिसे दिन रात इस्तेमाल करने पर भी बिजली का बिल नहीं आएगा तो क्या आप हमारी बात पर यकीन करेंगे। दरअसल बिना बिजली के चलने वाले इस एयर कंडीशनर को सोलर एसी (Solar AC) के नाम से जाना जाता है, जिसे इस्तेमाल करने पर न तो बिलजी की खपत होगी और न ही मोटा बिल भरना पड़ेगा।
क्या है Solar AC?
Solar AC के नाम से ही आप समझ गए होंगे कि यह एयर कंडीशनर बिजली के बजाय सौर ऊर्जा से चलता है, जिसका इस्तेमाल करने से आप गर्मी से राहत पा सकते हैं और आपको बिजली का बिल भी नहीं भरना पड़ेगा। यह सोलर एसी सामान्य एसी के तुलना में हर महीने लगभग 600 यूनिट बिजली की बजट करता है, जिसकी वजह से आप बिल में खर्च होने वाले 5 हजार रुपए की आसानी से बचत कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें – अगर बर्फीली हवाओं का उठाना चाहते हैं आनंद, तो आज ही Cooler में फिट करें ये छोटा सा डिवाइस, कीमत मात्र 199 रुपये
इस सोलर एयर कंडीनशर (Solar AC) को आशुतोष नामक व्यक्ति ने साल 2009 में बनाकर तैयार किया था, जो पेशे से एक डेटा वैज्ञानिक हैं। आशुतोष ने बताया कि शुरुआत में Solar AC खरीदने को लेकर आम लोगों की प्रतिक्रिया अच्छी नहीं थी, लेकिन धीरे धीरे उन्हें सोलर एसी को इस्तेमाल करने का फायदा पता चलने लगा और मार्केट में सोलर एसी की मांग बढ़ने लगी।
सोलर एसी की कीमत और फायदे | Solar AC Price and Benefits
इस Solar AC को आशुतोष ने Exalta नाम दिया है, जिसकी शुरुआती कीमत महज 45 हजार रुपए है। यह Solar AC वॉट और टन के हिसाब से बिकते हैं, जिसके तहत इसकी कीमत में इजाफा होता रहता है। आशुतोष की कंपनी गर्मी के सीजन में हर महीने लगभग 300 से 500 Solar AC बेच रही है, जिसकी अब तक 5 हजार यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
Exalta कंपनी इंडोर और आउट डोर दोनों तरह के एसी और उसके पुर्जे आदि बनाती व बेचती है, लेकिन इसकी इंडोर यूनिट को थाईलैंड में बनाकर तैयार किया जाता है। इस सोलर एसी को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहक को अपने घर की छत पर 320 वॉट का सोलर पैनल लगवाना पड़ता है। इसे भी पढ़ें – गर्मी से छुटकारा पाने के लिए खरीद लीजिए छोटू AC, टीशर्ट में लगाकर धूप में आराम से घूमे
आपको बता दें कि यह Solar AC पूरी तरह से सूरज की ऊर्जा के जरिए काम करता है, इसलिए छत पर सोलर पैनल लगवाते समय ग्राहक को इस बात का ख्याल रखना होगा कि पैनल उस जगह पर लगाया जाए, जहां सूरज की रोशनी सबसे ज्यादा पड़ती है। इस सोलर एसी में लगे ग्रिड में पैनल द्वारा प्राप्त की गई ऊर्जा जमा होती रहती है, जिसकी वजह से एसी काम करता है।
ऐसे में अगर किसी दिन मौसम खराब है या बाहर बारिश हो रही है, तो उस स्थिति में ग्रिड में जमा ऊर्जा के जरिए सोलर एसी को चलाया जा सकता है। हालांकि अगर ग्रिड में एनर्जी न हो, तो उस स्थिति में इस सोलर एसी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
अन्य एसी के मुकाबले सस्ता है सोलर एसी
Exalta कंपनी बहुत ही कम दामों में सोलर एसी बेच रही है, जिसकी वजह से इसे खरीदने से ग्राहक को किसी भी तरह से नुकसान नहीं होगा। आपको बता दें कि बाजार में अन्य कंपनियों द्वारा बनाए गए सोलर एसी भी मौजूद हैं, जिनके 1 टन एसी को खरीदने के लिए आपको 97 हजार रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
ऐसे में अगर Exalta कंपनी के सोलर एसी अन्य कंपनियों के सोलर एसी के मुकाबले न सिर्फ सस्ते हैं, बल्कि यह आम ग्राहक की जेब खर्च का भी ख्याल रखते हैं। इस सोलर एसी को घर में लगवाने पर सिर्फ एक बार पैसा खर्च करना पड़ता है, जिसके बाद 20 से 25 सालों तक न एसी बदलने की टेंशन रहती है और न ही बिजली का बिल भरने में जेब खाली होती है।
आपको बता दें कि आशुतोष की Exalta कंपनी Solar AC के अलावा मिनी वेंटिलेटर, इनवर्टर, फ्रीजर, डीप फ्रीजर और कंप्रेसर जैसे अलग अलग इलेक्ट्रिक आइटम्स भी बनाती है, जो सामान्य इलेक्ट्रिक आइटम्स की तुलना में बिजली की कम खपत करते हैं और पर्यावर के अनुकूल भी हैं। इसे भी पढ़ें – AC से जुड़ी ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, गैस लीक होने पर देने पड़ सकते हैं हजारों रुपए