Kangana Ranaut: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बोल और बेधक राय देने के लिए जानी जाती हैं। राजनीति से लेकर बॉलीवुड तक, हर मुद्दे पर खुलकर बोलने वाली कंगना से कई बार उनके प्रशंसक राजनीति में आने की इच्छा रखते हैं।
हाल ही में एक कार्यक्रम में, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह देश की प्रधानमंत्री बनना चाहती हैं, तो उनका जवाब काफी मजेदार रहा।
“इमरजेंसी” देखने के बाद कोई नहीं चाहेगा मुझे पीएम!
अपनी आने वाली फिल्म “इमरजेंसी” में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रहीं कंगना ने हंसते हुए कहा, “मैंने अभी-अभी ‘इमरजेंसी’ नाम की फिल्म बनाई है। वह फिल्म देखने के बाद कोई भी मुझे प्रधानमंत्री के रूप में नहीं देखना चाहेगा!”
बता दें, “इमरजेंसी” एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है, जिसे खुद कंगना निर्देशित कर रही हैं। फिल्म में उनके अलावा श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, महीमा चौधरी और पूनम जयकर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।
पिछले साल जून में फिल्म का प्रोमो सामने आया था, जिसमें कंगना की इंदिरा गांधी के रूप में आवाज सुनाई दी थी। कंगना ने यह भी बताया था कि उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए अपनी संपत्ति भी गिरवी रख दी थी। फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें डेंगू भी हो गया था, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और शूटिंग पूरी की।
Read Also: क्या ‘Animal Park’ में कबीर सिंह से टक्कर लेंगे रणविजय? शाहिद कपूर ने खुद किया खुलासा