Summer Vacation: भारत में जल्द ही समर वेकेशन की शुरुआत होने वाली है, जिसे लेकर बच्चे और पेरेंट्स काफी ज्यादा उत्साहित रहते हैं। दरअसल गर्मी की छुट्टियों में लोग अपनी फैमिली के साथ घूमने के लिए बाहर निकल जाते हैं, जहाँ वह मौज मस्ती करते हुए क्वालिटी टाइम बिताते हैं।
ऐसे में अगर आप भी समर वेकेशन में बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं, तो जगह का चुनाव करने से पहले तपती गर्मी के बारे में जरूर सोच लें। दरअसल भारत में कुछ ऐसी जगहें भी मौजूद हैं, जहाँ गर्मी के सीजन में घूमने जाना किसी सजा से कम नहीं लगता है।
आगरा
आप में से बहुत से लोग आगरा में मौजूद ताजमहल का दीदार करना चाहते होंगे, लेकिन समर वेकेशन के दौरान इस जगह पर जाना बहुत बड़ी गलती साबित हो सकता है। दरअसल मई के महीने में आगरा में बेताहशा गर्मी पड़ती है, जिसकी वजह से आप घूमने का आनंद नहीं उठा सकते हैं।
मथुरा और वृंदावन
यूं तो मथुर और वृंदावन में साल भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रहती है, जहाँ भव्य मंदिर देखने को मिलते हैं। लेकिन समर वेकेशन के दौरान मथुरा और वृंदावन घूमने जाना परेशानी का सबब बन सकता है, क्योंकि इस दौरान वहाँ चिलचिलाती गर्मी का सामना करना पड़ता है।
जैसलमेर
गर्मी के सीजन में जैसलमेर घूमने जाने का प्लान बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं होता है, क्योंकि इस दौरान गर्म हवाएँ, पसीना और तेज धूप ट्रिप को बर्बाद करने का काम करती है। वहीं कई लोग हीट वेव की वजह से बुरी तरह से बीमार भी पड़ जाते हैं, इसलिए गर्मी में जैसलमेर घूमने की गलती बिल्कुल न करें।
गोवा
गोवा की गिनती भारत के बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस में की जाती है, लेकिन समर वेकेशन के दौरान गोवा में इतनी ज्यादा गर्मी होती है कि आपको समुद्र का पानी भी उबला हुआ महसूस होगा। ऐसे में आप गोवा के मनमोहक नजारों का आनंद उठाने के बजाय पूरा दिन उफ-उफ गर्मी ही कहते रह जाएंगे।