भारत में जुगाड़ करने वाले लोगों की कोई कमी नहीं है, तभी तो यहाँ एक से बढ़कर एक अजीबो गरीब चीजें देखने को मिल जाती हैं। आमतौर आप गैस और चूल्हे का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए करते होंगे, लेकिन हमारे देश में कुछ महान लोग ऐसे भी हैं जो एलपीजी सिलेंडर को प्रेस में तब्दील करने का हुनर जानते हैं।
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कपड़े प्रेस करते हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन वीडियो में हैरान कर देने वाली बात यह है कि वह शख्स प्रेस करने के लिए बिजली का नहीं, बल्कि एलपीजी सिलेंडर में भरी सीएनजी गैस का इस्तेमाल कर रहा है।
बिजली की जगह सिलेंडर से करने लगे प्रेस
इस्त्री के जुगाड़ वाला यह अनोखा वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल भइया नामक पेज पर शेयर किया गया है, जिसमें सड़क किनारे एक इस्त्री वाला कपड़ों को प्रेस करने का काम करता है। लेकिन वह व्यक्ति कोयले या बिजली से चलने वाली इस्त्री की जगह सीएनजी गैस से चलने वाली इस्त्री का इस्तेमाल कर रहा है, जिसे उसने देसी जुगाड़ के जरिए तैयार किया है। Read Also: मेरठ में तैयार हुआ 10 किलो का महा बाहुबली समोसा, खाने वाले व्यक्ति को 71 हजार रुपए का ईनाम
इसके लिए व्यक्ति एलपीजी सिलेंडर के अंदर सीएनजी गैस भरवाई है, जिसके दूसरे हिस्से को पाइप के माध्यम से इस्त्री से जोड़ा है। इस्त्री में एक छोटा-सा रेगुलेटर मौजूद है, जिसकी मदद से इस्त्री के तापमान को कम या ज्यादा किया जा सकता है। सिलेंडर से निकलने वाली गैस की मदद से इस्त्री का तापमान बढ़ता है और उसकी मदद से कपड़े प्रेस हो जाते हैं।
यहाँ देखे वीडियो
इस देसी जुगाड़ को करने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह पिछले 4 सालों से इसी तरह कपड़ों को प्रेस कर रह है, जिसमें कम ऊर्जा की खपत होती है। इस वीडियो को देखने के बाद जहाँ कई लोग हैरान रह गए, तो वहीं कुछ लोगों ने इसे खतरनाक जुगाड़ का नाम दिया है क्योंकि सिलेंडर में ब्लास्ट होने का खतरा बना रहता है।