Sheru Weds Sweety : हल्दी और मेहंदी के बाद धूमधाम से हुई कुत्तों की शादी, 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल

Sheru Weds Sweety : भारत में शादी बहुत ही धूमधाम के साथ की जाती है, जिसकी चर्चा विदेशों में भी खूब होती है। लेकिन इन दिनों भारतीयों के दिमाग में अलग ही फितूर सवार हो गया है, जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए अजीबो गरीब कारनामे करने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

ऐसे में हरियाणा के गुरुग्राम इंसानों ने कुत्तों की शादी (Dog Wedding) करवाने का अनोखा कीर्तिमान रच दिया है, जिसमें 100 से ज्यादा मेहमान शामिल हुए थे। इतना ही नहीं नर और मादा कुत्ते की शादी की हर एक रस्म इंसानी शादी की तरह पूरी की गई थी, जिसकी वजह से यह डॉग वेडिंग सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियाँ बटौर रही है।

क्या आपने पहले कभी देखी है Dog Wedding?

यूं तो गुरुग्राम अपने महंगे मॉल, ऊंची-ऊंची बिल्डिंग और बेहतरीन लाइफ स्टाइल के लिए जाना जाता है, लेकिन इन दिनों यहाँ हुई एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल गुरुग्राम के पालम विहार एक्सटेंशन में स्थित जीले सिंह कॉलोनी में हाल ही में एक नर कुत्ते ने मादा के साथ शादी की है।

इस नर कुत्ते का नाम शेरू है, जबकि उसकी पत्नी का नाम स्वीटी बताया जा रहा है। इन दोनों कुत्तों की शादी के लिए कॉलोनी में कार्ड बांटे गए थे, जबकि शादी को हिंदू रीति रिवाज के साथ पूरा किया गया है। इस शादी में नर और मादा कुत्ते की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी भी हुई थी, जबकि शेरू और स्वीटी ने 7 फेरे भी लिये।

कुत्ते को अपनी संतान मानती है मालिकन

स्वीटी की मालिकन सविता नाम की महिला हैं, जिनका कोई बच्चा नहीं है। ऐसे में सविता स्वीटी को ही अपना बच्चा मानती है, जो कई साल से उनके साथ पालतू जानवर के रूप में रह रही है। ऐसे में सविता चाहती थी कि स्वीटी की धूमधान से शादी की जाए, लिहाजा इसके लिए उन्होंने 4 दिन के शादी समारोह का आयोजन कर दिया।

हालांकि इससे पहले सविता ने स्वीटी के लिए बेहतरीन जीवन साथी की तलाश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी, जिसके बाद उन्होंने शेरू को पसंद किया और उसकी मालिक मनिता को शादी के लिए राजी कर लिया। इस तरह शेरू और स्वीटी की शादी तय हुई, जिसके बाद उनके परिवार वालों ने 25 शादी के कार्ड भी प्रिंट करवाए थे।

इसके साथ ही शेरू और स्वीटी की शादी में कॉलोनी के 100 लोगों को आमंत्रित किया गया था, जबकि शादी समारोह में लोगों के खाने पीने की तमाम व्यवस्था की गई थी। इस डॉग वेडिंग में सारी रस्में इंसानों की शादी की तरह निभाई गई थी, जबकि स्वीटी की विदाई पर उसकी मालिकन सविता काफी ज्यादा भावुक भी हो गई थी।

इसे भी पढ़ें –