Desi Jugaad Solar Car : भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है, जिसकी वजह से कई मोटर कंपनियाँ ई-व्हीकल (e-vehicle) बनाने पर जोर दे रही हैं। वहीं हमारे देश में कुछ ऐसे जुगाडू लोग भी रहते हैं, जो अपने जुगाड़ से नॉर्मल बाइक, स्कूटर या कार को इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करने का हुनर रखते हैं।
ऐसा ही एक कारनाम पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा में रहने वाले कारोबारी मनोजित मोंडल ने कर दिखाया है, जिन्होंने अपनी नॉर्मल कार को सोलर कार में तब्दील कर दिया है। मनोजित मोंडल के एक नैनो कार के मालिक हैं, जिसकी छत पर उन्होंने एक सोलर प्लेट को फिट किया है और इसी सोलर प्लेट के जरिए कार को चलने लायक ऊर्जा प्राप्त होती है।

Desi Jugaad Solar Car
मनोजित मोंडल की नैनो कार में इंजन नहीं है, जिसकी वजह से कार को स्टार्ट करते समय किसी प्रकार का शोर या आवाज भी पैदा नहीं होती है। इस सोलर कार को बनाते समय मनोजित मोंडल को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने आखिरकार एक ऐसी कार बनाने में सफलता हासिल कर ली जो पेट्रोल और डीजल के बिना सड़कों पर दौड़ सकती है।
मनोजित बताते हैं कि इस सोलर कार को चलाने का खर्च सिर्फ 30 से 35 रुपए के बीच आता है, जबकि इस कीमत पर यह कार 100 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकती है। इस कार में शानदार गियर सिस्टम भी है, जिसमें चौथा गियर लगाते ही सोलर कार चमत्कारी रूप से 80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने लगती है।

इस तरह की सोलर कार न सिर्फ पॉलीयूशन को कम करने में मददगार साबित होती है, बल्कि इससे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों की टेंशन भी पूरी तरह से खत्म हो जाती है। वहीं इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज होने के लिए बिजली की खपत करते हैं, जबकि इस सोलर कार को सूर्य की रोशनी से चार्ज करके बिजली के बिल में बचत की जा सकती है।