Homeटेक & ऑटोAC on Rent: सिर्फ 1069 रुपए में रेंट पर मिलेगा AC, नहीं...

AC on Rent: सिर्फ 1069 रुपए में रेंट पर मिलेगा AC, नहीं होगी सर्विस की टेंशन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

AC on Rent: भारत में जल्द ही गर्मी का सीजन शुरू होने वाला है, जिसे लेकर आम लोगों ने अपनी कमर कस ली है। कोई एसी को सर्विस करवा रहा है, तो वहीं कुछ लोग पंखे और कूलर की साफ सफाई में बिजी हैं। खासतौर से गर्मी के मौसम में एसी का यूज करने और उसे सर्विस करवाने के चक्कर में बहुत ज्यादा पैसे खर्च हो जाते हैं, लेकिन अगर आप चाहे तो इस खर्चे से आसानी से बच सकते हैं।

अगर आपके घर में एसी नहीं है या फिर एसी पुराना हो गया है, तो उसे सर्विस करवाने के बजाय एसी किराये पर ले लिजिए. इन दिनों कई कंपनियाँ और ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर एसी किराए पर दिए जाते हैं, जिससे न सिर्फ पैसों की बचत होगी बल्कि एसी के रखरखाव में खर्च होने वाला समय भी बच जाएगा।

AC on Rent

Rentomojo पर मिलेगा किराए का AC (AC on Rent)

अगर आप गर्मी की सीजन में एसी किराए पर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए Rentomojo एक बेहतरीन ऐप साबित हो सकता है। इस ऐप को आप गूगल प्लेल स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें 1 टन के भार वाले एसी को 1,859 रुपए प्रति महीना की कीमत पर किराये पर लिया जा सकता है।

Read Also: भारत में तहलका मचाने आ रहा है Poco X5 5G स्मार्टफोन, पहली सेल पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट

इतना ही नहीं इस ऐप पर एसी के अलावा घर का फर्नीचर और अन्य इलेक्ट्रिक आइटम्स भी किराए पर मिलते हैं, जिसके लिए ग्राहक को बहुत ही कम कीमत अदा करनी पड़ती है। इन इलेक्ट्रिक आइटम्स की सर्विस और रखरखाव की जिम्मेदारी कंपनी की होती है, इसलिए आपको उसके ऊपर अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

CityFurnish

इसी प्रकार CityFurnish ऐप भी दिल्ली, नोएडा, गुड़गांव, हैदराबाद, मुंबई और बैंगलोर जैसे बड़े शहरों में अपनी सर्विस देता है, जिसके तहत आप एसी को किराये पर ले सकते हैं। यह ऐप 1, 069 रुपए की कीमत पर विंडों एसी और 1,249 रुपए में स्लीप्ट एसी की सुविधा मुहैया करवाता है, हालांकि इस ऐप से एसी किराये पर लेने से पहले आपको सिक्योरिटी फीस के रूप में अतिरिक्त रुपयों का भुगतान करना होगा।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular