HomeIndiaDelhi Flood Traffic Update: यमुना की बाढ़ पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने...

Delhi Flood Traffic Update: यमुना की बाढ़ पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, देखें डाइवर्टेड रूट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Delhi Flood Traffic Update: राजधानी दिल्ली बाढ़ की वजह से त्राहिमाम कर रही है। बाढ़ की गंभीरता को समझते हुए ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। आम लोगों को दिक्कत न हो इसलिए ट्वीट कर जानकारी दी कि यमुना के जलस्तर में सतत बढ़ोतरी की वजह से कुछ रूट्स पर यातायात की आवाजाही बाधित है और कई रूट डायवर्ट किया गया है:-

यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन के बाहर पूरा पानी भर चुका है। मेट्रो में अनाउंसमेंट कर लोगों को जानकारी दी जा रही कि स्टेशन के बाहर पानी भर गया है, इसलिए लक्ष्मी नगर या अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलें।

बाढ़ का पानी बढ़ने से रेलवे अंडर ब्रिज के पास नाले का पानी भर गया है। इस कारण भैरो रोड पर यातायात बाधित है।

डायवर्ट किए गए रास्ते

  • आउटर रिंग रोड (रोहिणी से आईएसबीटी) से केवल जीटीके रोड पर जाने वाले लोगों को जाने की अनुमति दी जा रही है।
  • जीटीके रोड से आईएसबीटी (सोनीपत की तरफ) की तरफ़ जाने पर पाबंदी लगाई गई है, दूसरी तरफ डायवर्ट।
  • जीटीके रोड से आजादपुर मुकरबा चौक फ्लाईओवर के नीचे: रोहिणी की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट
  • सिंधु बॉर्डर: कंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस वे की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट
  • मुकरबा चौक: पीरागढ़ी चौक और नरेला की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट
  • भालस्वा: पीरागढ़ी और नरेला की तरफ ट्रैफिक डायवर्ट,
  • हरियाणा और पंजाब से आने वाली बसें सिंधु बॉर्डर तक ही आ सकेंगी, इसके आगे बाढ़ का खतरा बना हुआ है।
  • फिलहाल राजधानी में कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक लगाई गई है और कई रूट डायवर्ट किए गए हैं:-

इन कमर्शियल वाहनों की एंट्री पर रोक

  • व्यापारिक वाहनों को पूर्वी और पश्चिमी पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर मोड़ दिया जाएगा।
  • व्यापारिक वाहनों को मुकरबा चौक और वजीराबाद ब्रिज के बीच से जाने की अनुमति नहीं होगी, उन्हें इसके बजाय सराय काले खां से डायवर्ट किया जाएगा।
  • सराय काले खां और आईपी फ्लाईओवर के बीच भी कोई व्यावसायिक वाहन जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्हें गाजीपुर बॉर्डर से व्यापारिक वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा।
  • अक्षरधाम से भी व्यापारिक वाहनों को डीएनडी की ओर डायवर्ट किया जाएगा। अक्षरधाम और सराय काले खां के बीच भी किसी व्यापारिक वाहन को आगे नहीं जाने दिया जाएगा।

Read Also: Delhi flood News : दिल्ली की बाढ़ ने तोड़ा 45 साल पुराना रिकॉर्ड; सीएम आवास तक पहुंचा पानी

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular