Homeनौकरी12वीं पास युवाओं के लिए बिहार पुलिस में शामिल होना का सुनहरा...

12वीं पास युवाओं के लिए बिहार पुलिस में शामिल होना का सुनहरा मौका, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CSBC Bihar Police Vacancy 2023: बिहार के नौजवान युवाओं को राज्य पुलिस बल में शामिल होने का सुनहरा मौका मिल रहा है, क्योंकि हाल ही में सरकार ने बिहार पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस और अन्य सैन्य इकाईयों में कंस्टेबल भर्ती (Bihar Police Vacancy) का ऐलान किया है। ऐसे में इस भर्ती में शामिल होने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार 20 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

वहीं आवेदन की प्रक्रिया 20 जून 2023 से शुरू होगी, जिसके लिए उम्मीदवार CSBC की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बिहार पुलिस में सिपाही के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है, जबकि भर्ती प्रक्रिया के दौरान फिजिकल एंडयोरेंस टेस्ट (PET) और लिखित परीक्षा भी होगी।

Read Also: BPSC: बिहार में 1.70 लाख पदों पर टीचर भर्ती, बिना इंटरव्यू दिए होगा सेलेक्शन, जानें भर्ती से जुड़ी 10 जरूरी बातें

भर्ती प्रक्रिया और तनख्वाह
ऐसे में उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे, जिसके बाद उनका मेरिट लिस्ट में नाम शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि लिखित परीक्षा में हिंदी, इंग्लिश, मैथ, सामाजिक विज्ञान और जनरल नॉलेज से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाएंगे, जो 12वीं कक्षा पर आधारित होंगे।

बिहार पुलिस में अलग-अलग कैटेगरी में कुल 21,391 पद खाली हैं, जिनकी बहाली के लिए भर्ती शुरू की गई है। इनमें सामान्य वर्ग के लिए 8,556 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 2,140, अनुसूचित जाति (एससी) के लिए 3,400, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए 228, अति पिछला वर्ग (ओबीसी) के लिए 3,842, पिछड़ा वर्ग (बीसी) के लिए 2,570 और पिछड़ा वर्ग महिला के लिए 655 पद शामिल हैं।

बिहार पुलिस में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है, जबकि चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 21,700 रुपए से लेकर 69,100 की तनख्वाह दी जाएगी। ऐसे में अगर आप बिहार पुलिस में शामिल होना चाहते हैं, तो 20 जून से 20 जुलाई 2023 के बीच फॉर्म भरकर एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular