Homeटेक & ऑटो70 हजार के स्कूटर में मिल रहा कार वाला शानदार फीचर, लॉक-अनलॉक...

70 हजार के स्कूटर में मिल रहा कार वाला शानदार फीचर, लॉक-अनलॉक के लिए नहीं लगानी होगी चाबी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हर कार के साथ Smart Key दी जाती है, जिसकी मदद से कार को दूर से ही लॉक या अनलॉक किया जा सकता है। वहीं टू व्हीलर वाहनों में अभी तक इस तरह की स्मार्ट चाबी (Smart Key) नहीं मिलती है, लेकिन होंडा ने इस फीचर को अपनी नई Dio H-Smart में शामिल कर दिया है।

होंडा का Honda Dio H-Smart स्कूटर अब तक का सबसे टॉप वेरिएंट है, जिसके साथ Smart Key मिलती है। इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 77,712 रुपए है, जबकि कंपनी ने Dio H-Smar की ऑनलाइन बुकिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप टू व्हीलर में फॉर व्हीलर के फीचर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो Honda Dio H-Smart एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है।

Read Also: हीरो मोटोकॉर्प ने चुपचाप लॉन्च की नई पैशन प्लस बाइक, कम कीमत में शानदार लुक के साथ बेहतरीन माइलेज

इस स्कूटर के साथ मिलने वाली स्मार्ट चाबी हैंडल, फ्यूल कैप और सीट को अनलॉक करने में मददगार साबित होगी, जिसके लिए आपको स्कूटर से 2 मीटर की दूरी की रेंज पर रहना होगा। Honda Dio H-Smart में स्टार्ट स्विच भी दिया गया है, जबकि इसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप और एलईडी हेडलैंप की सुविधा भी मौजूद है।

Honda Dio H-Smart में 109.51 सीसी का एयर कूल्ड इंजन मौजूद है, जो 8,000 RPM पर 7.65 BHP और 4,750 RPM पर 9 NM का पीक टॉर्क देता है। इस स्कूटर में सीट के नीचे स्टोरेज मिल जाती है, जबकि इसमें राइडर की सुविधा के हिए बाहरी फ्यूल फिलर कैप और पासिंग स्विच दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular