Homeज़रा हटकेगाँव के बच्चों ने पेश की बहादुरी की मिसाल, अजगर से बचाई...

गाँव के बच्चों ने पेश की बहादुरी की मिसाल, अजगर से बचाई मासूम बकरी की जान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सांप की गिनती दुनिया के सबसे खतरनाक जीवों में की जाती है, जिसकी विश्व भर में कई प्रजातियाँ मौजूद हैं। उन्हीं प्रजातियों में से एक है अजगर, जो बहुत ही खतरनाक और जानलेवा होता है। अजगर अपने शिकार पर लंबे समय तक घात लगाए बैठा रहता है और फिर धीरे-धीरे उसके शरीर पर कुंडली मारने लगता है, जिसकी वजह से शिकार अपनी जगह से हिल भी नहीं पाता है।

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अजगर बकरी को अपना शिकार बनाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन इससे पहले कि सांप अपने इस काम में कामयाब हो पाता, गाँव के तीन बच्चों ने बकरी को उसके चुंगल से छुड़वार कर बहादुर की अनोखी मिसाल पेश की है।

बहादुर बच्चों ने बचाई बकरी की जान

इस वायरल वीडियो में बकरी के झुंड को दिखाया गया है, जो हरे भरे खास के मैदान में चर रही हैं। इसी दौरान एक अजगर चुपके से बकरियों के करीब पहुँचता है और उनमें से एक व्यस्क बकरी को अपना निशाना बना लेता है, जिसके बाद अजगर धीरे-धीरे बकरी के शरीर पर कुंडली मारना शुरू कर देता है। Read Also: गिद्ध के बच्चे को खाना खिलाने के लिए चिड़िया घर के कर्मचारियों ने किया गजब का जुगाड़, माँ का मुखौटा लगाकर खिलाया खाना

कुछ ही देर में अजगर बकरी के पूरे शरीर में लिपट जाता है और उसके गले को कंसना शुरू कर देता है, जिसकी वजह से बकरी का दम घुटने लगता है और वह जोर-जोर से चिल्लाने लगती है। लेकिन अजगर बकरी को इस कदर जकड़ लेता है कि वह ठीक से चल भी नहीं पाती है और न ही उसके गले से आवाज निकल रही है।

इसी बीच गाँव के 3 बच्चे दौड़ते हुए बकरी के पास आते हैं और अजगर की पूंछ पकड़ कर उसे बकरी से अलग करने लगते हैं, जबकि दूसरा बच्चा बहादुरी दिखाते हुए अजगर का मुंह पकड़ लेता है। इस तरह उन तीनों लड़कों ने अजगर का मुंह और पूंछ पकड़ कर बकरी को उससे अलग कर दिया, जिसके बाद बकरी अपनी जान बचाकर तुरंत अजगर से दूर भाग जाती है। वहीं दूसरी तरफ सांप भी बच्चों की पकड़ से छूट कर तुरंत घास में रेंगते हुए कहीं गायब हो जाता है। Read Also: हल्दी और मेहंदी के बाद धूमधाम से हुई कुत्तों की शादी, 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल

सोशल मीडिया पर बच्चों की तारीफ

यह वीडियो किस जगह का है, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो में दिखाई दे रहे तीनों बच्चों की जमकर तारीफ की है, जिन्होंने बिना घबराए अजगर से मुकाबला किया और उसके मुंह से शिकार को छिन कर बकरी की जान बचा ली।

वहीं कुछ लोग इस वीडियो को शूट कर रहे कैमरा मैन पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जो बच्चों को अजगर के साथ मुकाबला करते हुए वीडियो बना रहा है लेकिन उनकी मदद के लिए आगे नहीं आया। इसी वजह से कुछ लोग इस वीडियो को फेक या स्क्रिप्टेड बता रहे हैं, हालांकि वजह चाहे कुछ भी हो लेकिन उन तीनों बच्चों ने अपनी उम्र से ज्यादा बहादुरी वाला काम किया है।

Read Also: महाराष्ट्र का अनोखा गांव, जहाँ बंदरों के नाम है 32 एकड़ जमीन

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular