Homeटेक & ऑटोXiaomi लॉन्च करेगा वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, स्टाइलिश लुक देखकर लोग बोले- बार बार...

Xiaomi लॉन्च करेगा वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, स्टाइलिश लुक देखकर लोग बोले- बार बार देखो, हजार बार देखो

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्मार्ट फोन लवर्स को हमेशा नए मॉडल और फीचर्स वाले मोबाइल के लॉन्च होने का इंतजार रहता है, ताकि वह जल्दी से अपने पुराने फोन को रिप्लेस कर सके। ऐसे में Xiaomi ने आगामी 1 दिसम्बर को दमदार फोन लॉन्च करने का ऐलान किया है, जिसका नाम Xiaomi 13 Series रखा गया है।

कंपनी की मानें तो यह फोन स्मार्ट लुकिंग होने के साथ-साथ काफी पतला और आरामदायक है, जबकि फोन को वॉटर प्रूफ बनाया गया है जिसकी वजह से अगर यह स्मार्ट फोन पानी में डूब भी जाता है तो यह आसानी से खराब नहीं होगा। Read Also: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Infinix का सस्ता 5G स्मार्टफोन, दमदार बैट्री और धांसू फीचर ने जीता लोगों का दिल

1 दिसंबर को लॉन्च होगा वॉटरप्रूफ फोन

Xiaomi 13 को ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसकी वजह से इस फोन को काफी पतला बनाया गया है। इस फोन के तीनों तरफ 1.6 mm का बेजल है, जबकि चिन की तरफ 1.8 mm का बेजल रखा गया है। Xiaomi 13 की चौड़ाई 71.5 mm है, जिसकी वजह से इस फोन को हाथ में पकड़ना और जेब में रखना काफी आरामदायक साबित होगा।

इसके साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि Xiaomi 13 सीरीज का फोन वॉटर प्रूफ होगा, जिसकी वजह से अगर यह फोन पानी में 1 मीटर की गहराई में डूब जाता है तो उस स्थिति में भी फोन खराब नहीं होगा। इसकी टेस्टिंग के दौरान फोन को आधे घंटे तक पानी में छोड़ दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी Xiaomi 13 अच्छी तरह से काम कर रहा था।

इस फोन में 6.28 इंच का एचडी डिस्प्ले दी गई है, जबकि इसमें 50 मेगापिक्सल के बैक कैमरा के साथ 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मौजूद है। Xiaomi 13 में 8 GB रैम के साथ 128 GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा उपलब्ध है, इसके साथ ही फोन में 4, 500 mAh की दमदार और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी भी मिलेगी।

Read Also: धूल चटा देगा VIVO का ये नया स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ 8 हजार रूपये, फीचर्स और डिजाइन देख लड़कियां हुई फ़िदा

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular