Homeज़रा हटकेगिद्ध के बच्चे को खाना खिलाने के लिए चिड़िया घर के कर्मचारियों...

गिद्ध के बच्चे को खाना खिलाने के लिए चिड़िया घर के कर्मचारियों ने किया गजब का जुगाड़, माँ का मुखौटा लगाकर खिलाया खाना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

धरती पर विभिन्न प्रकार के जीव जंतु और पक्षियों की प्रजातियाँ पाई जाती हैं, जिसमें से कुछ प्रजातियाँ बीतते वक्त के साथ विलुप्ति की कगार पर पहुँच गई हैं। गिद्ध भी उन्हीं संकटमय प्रजातियों में से एक है, जिसकी आबादी दिन ब दिन घटती जा रही है।

ऐसे में विभिन्न देशों में गिद्ध की प्रजाति को संरक्षित करने के लिए अहम कदम उठाए जा रहे हैं, क्योंकि अगर गिद्ध समाप्त हो गए तो धरती पर लाशों का ढेर बढ़ जाएगा और उसकी बदबू शुद्ध हवा को दूषित कर देगी। गिद्ध ही वह पक्षी है, जो मृत जीवों और इंसानों की लाशों को खाकर धरती को साफ रखने में अहम भूमिका निभाते हैं।

गिद्ध का बच्चा नहीं खा रहा था खाना

ऐसे में जब कैलिफोर्निया के San Diaego Zoo में दुर्लभ प्रजाति के गिद्ध बच्चे का जन्म हुआ, तो चिड़िया घर के कर्मचारियों ने उसकी खास देखभाल शुरू कर दी। यह गिद्ध का बच्चा लैपिट फेस्ड वल्चर (Lappet) की प्रजाति से सम्बंध रखता है, जिसे अफ्रीकी गिद्ध की सबसे बड़ी प्रजाति माना जाता है।

इस प्रजाति के गिद्ध की शारीरिक लंबाई 3.3 फीट तक होती है, जबकि इनके पखों की चौड़ाई 8.9 फीट तक हो सकती है। ऐसे में San Diaego Zoo में मौजूद गिद्ध का बच्चा अपनी माँ की अनुपस्थिति में खाना नहीं खा रहा था, जिसकी वजह से चिड़िया घर के कर्मचारियों की उसकी सेहत की चिंता होने लगी थी।

मां का मुखौटा लगाकर खिलाया भोजन

ऐसे में चिड़िया घर के एक कर्मचारी ने गिद्ध का मुखौटा लगाया और बेबी गिद्ध के साथ खाना खाने लगा, ताकि बच्चे को यह लगे कि उसकी माँ उसके साथ ही जू में मौजूद है। मुखौटे वाले गिद्ध को खाना खाते हुए देख बेबी गिद्ध ने भी खाना-खाना शुरू कर दिया, जबकि इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। चिड़िया घर के कर्मचारी चाहते हैं कि बेबी गिद्ध किसी भी तरह से खाना खाते रहे, ताकि उसके स्वास्थ्य को कोई नुकसान न पहुँचे और गिद्ध की घटती आबादी को भी कम किया जा सके।

Read Also : Sheru Weds Sweety : हल्दी और मेहंदी के बाद धूमधाम से हुई कुत्तों की शादी, 100 से ज्यादा लोग हुए शामिल

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular