HomeTravelवीकेंड के मौके पर देखना चाहते हैं स्नोफॉल, तो हिमाचर प्रदेश के...

वीकेंड के मौके पर देखना चाहते हैं स्नोफॉल, तो हिमाचर प्रदेश के इन हिल स्टेशन्स की करें सैर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो सर्दी के मौसम में रजाई से बाहर निकलने का मन नहीं करता है, लेकिन जब बात पहाड़ों पर छुट्टियाँ मानने और स्नो फॉल देखने की आती है तो लोगों का आलस तुरंत दूर भाग जाता है। ऐसे में अगर आप भी न्यू ईयर (New Year) के मौके पर हिल स्टेशन में बर्फबारी का आनंद (Enjoy Snowfall in Hill Station) उठाना चाहते हैं, तो हिमाचल प्रदेश में मौजूद इन खूबसूरत जगहों की सैर कर सकते हैं। Best Snowfall Places in Himachal Pradesh

कसोल

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में स्थित कसोल एक छोटा-सा पहाड़ी गाँव है, जो प्राकृतिक सुंदरता और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों से ढका हुआ है। दिल्ली से कसोल पहुँचने में 10 घंटे का समय लगता है, जहाँ आप फैमिली और दोस्तों के साथन्यू ईयर के मौके पर पार्टी के साथ बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं।

Read Also: दिल्ली के बेहद करीब मौजूद हैं ये हिल स्टेशन, सिर्फ 1,000 रुपए लगता है किराया

तोष

हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत हिल स्टेशन की लिस्ट में तोष का नाम भी शामिल है, जो कसोल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर ही स्थित एक छोटा-सा गाँव है। इस जगह पर क्रिसमस और न्यू ईयर के मौके पर कम भीड़भाड़ रहती है, जिसकी वजह से आप तोष में जमकर बर्फबारी का आनंद उठा सकते हैं और यहाँ ठहर कर कश्मीर की सैर करने का फील ले सकते हैं।

कुल्लू

हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है, जो सर्दी के मौसम में छुट्टियाँ बिताने के लिए पर्यटकों की पहली पसंद है। इस जगह पर दिसम्बर और जनवरी के महीने में खूब बर्फबारी होती है, जबकि रात से समय सड़कों पर अलग ही रौनक देखने को मिलती है।

शिमला

हिमाचल प्रदेश का शिमला शहर बर्फबारी के लिए बहुत ज्यादा फेमस है, जहाँ आप अलग-अलग फन एक्टिविटी का आनंद उठा सकते हैं। इस जगह पर आपको खाने पीने की अलग-अलग चीजें मिल जाएंगी, जबकि बर्फ में इंज्वाय करने का अलग ही मजा होगा।

Read Also: भारत की इन खूबसूरत जगहों पर घूमने का मौका बिल्कुल न करें मिस, सर्दी के सीजन में होती है अलग रौनक

कुफरी

हिमाचल प्रदेश में स्थित इस छोटे से हिल स्टेशन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं, जिसे कुफरी के नाम से जाना जाता है। इस हिल स्टेशन से आपको हिमालय का मनमोहक नजारा दिखाई देगा, जहाँ वीकेंड के मौके पर बर्फबारी का आनंद उठाया जा सकता है।

नारकंडा

अगर आप बर्फबारी का आनंद उठाने के साथ-साथ स्कीइंग के मजे भी लेना चाहते हैं, तो आपको हिमाचल प्रदेश में स्थित नारकंडा हिल स्टेशन जाना चाहिए। इस जगह पर बर्फ में होने वाली अलग-अलग फन एक्टिविटी करवाई जाती हैं, जिसका मजेदार एक्सपीरियंस आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगा।

Read Also: न्यू ईयर के मौके पर औली में उठाए बर्फबारी का आनंद, कहलाता है भारत का मिनी स्विट्जरलैंड

यह भी पढ़ें
Shivani Bhandari
Shivani Bhandari
शिवानी भंडारी एक कंटेंट राइटर है, जो मीडिया और कहानी से जुड़ा लेखन करती हैं। शिवानी ने पत्रकारिता में M.A की डिग्री ली है और फिलहाल AWESOME GYAN के लिए फ्रीलांसर कार्य कर रही हैं।

Most Popular