Homeबिज़नेसघर खरीदने के सपने को करें सच, DDA दे रहा दिल्ली में...

घर खरीदने के सपने को करें सच, DDA दे रहा दिल्ली में घर खरीदने का मौका, मात्र 10 लाख से शुरू

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

DDA Housing Scheme 2023: शाम होती है तो घर जाने को जी चाहता है…… ‘कफ़ील आज़र अमरोहवी’ की यह पंक्ति हर किसी के दिल के क़रीब है। हर किसी का सपना होता है कि उसका एक अपना घर हो और अगर आपका सपना राजधानी दिल्ली में घर लेने का है तो इसे साकार करने का मौक़ा आ गया है।

दिल्ली विकास प्राधिकरण की आवासीय योजना (DDA Housing Scheme 2023)

दिल्ली विकास प्राधिकरण अपनी चौथी फेज की आवासीय योजना (DDA Housing Scheme) के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने वाली है। यह प्रक्रिया 30 जून 2023 से शुरू होगी और इस बार 5500 फ्लैट्स के लिए पंजीकरण होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदकों को 1000 रूपये का नॉन रिफंडेबल चार्ज देना होगा। इस आवासीय योजना के तहत, फ्लैट्स को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर बेचा जाएगा।

DDA फ्लैट्स की कीमत

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) के ये फ्लैट्स 10 लाख रुपए से लेकर 2.46 करोड़ रुपए तक के हैं। बुकिंग अमाउंट हर श्रेणी के लिए अलग-अलग है:-

  • EWS फ्लैट्स की कीमत 10 से 15 लाख रुपए
  • LIG फ्लैट्स की कीमत 15 से 30 लाख रुपए,
  • MIG फ्लैट्स 1.05 करोड़ से 1.45 करोड़, और
  • HIG फ्लैट्स 2.25 से 2.46 करोड़ रूपये

दिल्ली विकास प्राधिकरण के ये फ्लैट्स (DDA Flats) दिल्ली के जसोला, द्वारका, लोक नायक पुरम, रोहिणी, सिरसपुर और नरेला में स्थित है। जसोला में HIG फ्लैट्स, द्वारका और नरेला में MIG फ्लैट्स और नरेला, लोकनायक पुरम, रोहिणी और सिरसापुर में LIG व EWS फ्लैट्स हैं।

अपने पसंदीदा घर के लिए बुकिंग की सुविधा

मीडिया की खबरों के अनुसार DDA इस बार आवेदकों को अपनी पसंद की जगह और फ्लोर पर अपनी पसंद की प्रॉपर्टी बुक करने की सुविधा भी दे रहा है। ऑनलाइन पोर्टल से अपनी पसंद का फ्लैट बुक करने में 4 से 5 दिन का वक्त लगेगा। वही इसके लिए आवेदनकर्ता को 50,000 से 1,00,000 तक का बुकिंग अमाउंट भरना होगा।

दिल्ली विकास प्राधिकरण की यह आवासीय योजना (DDA Housing Scheme 2023) आर्थिक रूप से कम आय वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदक की आय 3 लाख रुपए या उसके परिवार की कुल आय 10 लाख रुपए से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए। इसके लिए आवेदकर्ता को अपना इनकम सर्टिफिकेट भी जमा करना होगा।

Read Also: 1 जुलाई से LPG गैस से लेकर फ्यूल की कीमतों में हो सकता है बड़ा बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

यह भी पढ़ें
News Desk
News Desk
तमाम नकारात्मकताओं से दूर, हम भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाते हैं।

Most Popular