Homeस्पोर्ट्सMS Dhoni के पास है करोड़ों की कार और बाइक का कलेक्शन,...

MS Dhoni के पास है करोड़ों की कार और बाइक का कलेक्शन, बाहर से शोरूम की तरह दिखता है नजारा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

MS Dhoni Car and Bike Collection : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) अपने खेल और अपनी कप्तानी क्षमता के अलावा पूरी दुनिया में अपनी लाइफ स्टाइल के लिए भी पूरी तरह पहचाने जाते हैं. यह बात तो हर कोई जानता है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को कार और बाइक का खूब शौक है पर शायद आपको यह पता नहीं होगा कि उन्होंने अपने रांची के फार्म हाउस में एक शोरूम की तरह जिस तरह कार और बाइक का कलेक्शन रखा है, उसे देखकर हर कोई चौक जाएगा. इसमें करोड़ों की गाड़ियां और बाइक का आकर्षक मॉडल शामिल है.

Dhoni Bike-Car Collection

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने इस बारे में चर्चा करते हुए एक पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाइक कलेक्शन को देखकर ऐसा लगता है कि वह किसी शोरूम में आ गए हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के कलेक्शन को देखकर पता चलता है कि इंसान के अंदर जुनून होना जरूरी है.

इस वीडियो में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की पत्नी साक्षी यह पूछती है कि आखिर इतनी बाइक्स रखने की वजह क्या है. जवाब देते हुए धोनी कहते हैं कि मैं कोई ऐसी चीज चाहता था, जो सिर्फ मेरी हो और यह कलेक्शन सिर्फ मेरा है. आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक में भी यह दिखाया गया है कि किस तरह उन्हें बाइक रखने और बाइक से राइडिंग करने का शौक है.

धोनी के पास है महंगी गाड़ियों का कलेक्शन

आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के पास जो बाइक का कलेक्शन है उसमें कावासाकी निंजा H2R बाइक शामिल है, जो एक तेज रफ्तार से चलने वाली बाइक है. इस बाइक की टॉप स्पीड 392 किलोमीटर प्रति घंटा है, जो सबसे बेहतरीन सुपरबाइक्स में से एक मानी जाती है. इसके अलावा साल 2009 में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने 1 करोड़ रुपए की कीमत में एसयूवी हमर h2 खरीदी थी जिसमें 6.2 लीटर का v8 पेट्रोल इंजन दिया गया है.

वहीं 2011 के वर्ल्ड कप में जीतने के बाद उन्होंने फेरारी 599 GTO को अपने कलेक्शन में शामिल किया था. कैप्टन कूल के पास लैंड रोवर और ऑडी जैसी गाड़ियों का भी कनेक्शन है. इसके अलावा वह निसान जोंगा, जीएमसी सिएरा, ग्रैंड चेरोकी, यामाहा आरएक्स 135 जैसे कलेक्शन शामिल है.

Read Also: क्रिकेट में अंपायर बनने के लिए जाने क्या है योग्यता, सेलेक्शन प्रोसेस और सैलरी सहित जरूरी जानकारी

यह भी पढ़ें

Most Popular