भारत के लगभग हर राज्य, शहर और गाँव में भिखारी देखने को मिल जाते हैं, जो आम लोगों से भिख मांग कर अपना गुजारा कर रहे होते हैं। ऐसे में सड़क किनारे और रेलवे स्टेशन पर बैठने इन बेबस भिखारियों को देखकर हर किसी को दया आ जाती है और वह उसकी मदद करने के लिए 5 या 10 रुपए दान दे देता है।
लेकिन हमारे देश में ऐसे बहुत से भिखारी मौजूद हैं, जिन्होंने भीख मांगकर लाखों की जमीन जायदाद इकट्ठा कर ली है और वह भीख मांगकर ही अपना गुजारा करते हैं। वहीं ओडिशा में रहने वाली एक 70 वर्षीय भिखारन महिला ने मंदिर में दान करके हर किसी को चौंका दिया है, जिसकी कीमत 1 लाख रुपए बताई जा रही है।
महिला ने भीख मांगकर मंदिर में किया दान
ओडिशा के फूलबनी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के सामने एक महिला सालों से भीख मांग रही है, जिसका नाम तुला बेहरा (Tula Behra) है। तुला की उम्र 70 साल है, जिन्होंने भीख मांग कर 1 लाख रुपए की धनराशि इकट्ठा कर ली और फिर उन पैसों को जगन्नाथ मंदिर में दान कर दिया।
Read Also: बिजनेसमैन ने खरीदा नया हेलीकॉप्टर, फिर मंदिर पहुंच कर करवाई वाहन पूजा, वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है ति तुला बेहरा पिछले 20 सालों से जगन्नाथ मंदिर के सामने बैठकर भीख मांगती हैं, जिन्होंने अपने पति प्रफुल्ल बेहरा की मृत्यु के बाद मजबूरी में भीख मांगने का काम शुरू किया था। हालांकि भीख मांगने से पहले तुला छोटे मोटे काम किया करती थीं, लेकिन उन पैसों से तुला का गुजारा मुश्किल हो गया था।
ऐसे में एक दिन तुला बेहरा जगन्नाथ मंदिर पहुँची और सीढ़ियों पर बैठ गई, जिसके बाद उन्होंने वहीं पर रहते हुए भीख मांगना शुरू कर दिया। तुला ने भीख मांग कर अपना गुजर बसर किया, जबकि बाकी के बचे हुए पैसों को जमा करती रही। इस तरह उनके पास 1 लाख रुपए इकट्ठा हो गए, जिसे उन्होंने बीते दिनों जगन्नाथ मंदिर की प्रबंधन समिति को दान कर दिया।
तुला बेहरा का कहना है कि वह अपने जीवन के अंतिम पड़ाव पर पहुँच गई हैं, जहाँ उन्हें पैसों की कोई जरूरत नहीं है। ऐसे में जिस भगवान ने उन्हें रहने के लिए आसरा दिया और पेट भरने के भोजन दिया, तुला ने उन्हीं ईश्वर को अपने जीवन की जमा पूंजी भेंट कर दी।
पोस्ट ऑफिस में जमा करती थी पैसे
तुला बेहरा मूल रूप से ओडिशा के कटक जिले की रहने वाली हैं, जो प्रफुल्ल बेहरा से शादी करने के बाद फूलबनी शिफ्ट हो गई थीं। लेकिन पति की अचानक मृत्यु के बाद तुला बिल्कुल अकेली हो गई और उन्होंने जिंदा रहने के लिए भीख मांगना शुरू कर दिया था।
तुला बेहरा ने पोस्ट ऑफिस में अपने नाम पर एक अकाउंट खुलवाया था, जिसमें वह भीख में मिले पैसों को जमा करती थी। इस तरह तुला ने भीख में मिले पैसों से 1 लाख रुपए की धनराशि इकट्ठा कर ली, जबकि इस रकम को उन्होंने धनु संक्रांति के शुभ मौके पर मंदिर को दान कर दिया था।