बिजनेसमैन ने खरीदा नया हेलीकॉप्टर, फिर मंदिर पहुंच कर करवाई वाहन पूजा, वीडियो हुआ वायरल

हमारे देश में जब कोई व्यक्ति नई बाइक, कार या वाहन खरीदता है, तो सबसे पहले उसकी पूजा करता है ताकि उस गाड़ी के जरिए यात्रा हमेशा मंगलकारी हो। लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज या हेलीकॉप्टर की पूजा होते हुए देखी है, अगर नहीं तो आज वाहन पूजन की परंपरा का अनोखा रूप देखेंगे।

दरअसल तेलंगाना में रहने वाले एक बिजनेसमैन ने हाल ही में हेलीकॉप्टर खरीदा था, जिसे लेकर वह सबसे पहले मंदिर पहुँचा और वहाँ पंडित जी से वाहन पूजन की क्रिया को पूरा करवाया। इस दौरान बिजनेस मैन के परिवार के अलावा कुछ दोस्त और मंदिर परिसर में काम करने वाले अन्य लोग वहाँ पर मौजूद थे।

बिजनेसमैन ने किया हेलीकॉप्टर का वाहन पूजन

हेलीकॉप्टर का वाहन पूजन करवाने वाले बिजनेस मैन का नाम बोइनपल्ली श्रीनिवास राव (Boinpally Srinivas Rao) है, जो तेलंगाना की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रतिमा ग्रुप (Prathima Group) के मालिक हैं। बोइनपल्ली श्रीनिवास राव ने एसीएच-135 हेलीकॉप्टर खरीदा है, जिसकी कीमत 5.7 मिलियन डॉलर यानी 47 करोड़ रुपए है। Read Also: पाप और पुण्य की परीक्षा देने के चक्कर में हाथी के पैरों के बीच फंसा युवक, वायरल हुआ वीडियो

इस हेलीकॉप्टर को लेकर श्रीनिवास राव अपने परिवार के सदस्यों के साथ हैदाराबाद से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित यदाद्री के श्री लक्ष्मी नरसिम्हा स्वामी मंदिर पहुँचे थे, जहाँ उन्होंने मंदिर के तीन पुजारियों से हेलीकॉप्टर का वाहन पूजन करवाया।

इस वाहन पूजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंदिर के पुजारियों को मंत्र पढ़ते हुए देखा जा सकता है जबकि श्रीनिवास राव हेलीकॉप्टर की पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस 21 सेकेंड के वीडियो की वजह से वाहन पूजन की परंपरा एक अलग पर पहुँच गई है, जिस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए।

Read Also: बदन पे सितारे लपेटे हुए गाने पर 93 साल की दादी का धमाकेदार डांस, एक्सप्रेशन ने जीता लोगों का दिल