मुस्लिम दंपति ने तिरुपति मंदिर में दान किए 1.02 करोड़ रुपए, भगवान वेंकेटश्वर के प्रति रखते हैं विशेष आस्था

भारत के विभिन्न राज्यों में प्रसिद्ध मंदिर मौजूद हैं, जहाँ रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु ईश्वर की पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के तिरुमाला में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर पूरे देश में काफी प्रसिद्ध है, जहाँ भगवान वेंकेटश्वर विराजमान हैं।

इस मंदिर में यूं तो सैकड़ों श्रद्धालु दान करते हैं, लेकिन हाल ही में एक मुस्लिम जोड़े ने तिरुपति बालाजी मंदिर में 1.02 करोड़ रुपए का दान करके सभी को दिया। दरअसल चैन्नई के रहने वाले अब्दुल गनी (Businessman Abdul Ghani) और उनकी पत्नी सुबीना बानो तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए गए थे और इस दौरान उन्हें मंदिर ट्रस्ट को 1.02 करोड़ रुपए का चेक दान किया था।

मुस्लिम दंपत्ति ने दान किए 1.02 करोड़ रुपए

अब्दुल गनी पेशे से एक व्यापारी हैं, जो तिरुपति बालाजी के प्रति श्रद्धा रखते हैं। यही वजह है कि वह मंदिर को समय-समय पर दान देते रहते हैं, इससे पहले उन्होंने मंदिर को 35 लाख रुपए की कीमत वाला एक रेफ्रिजरेटर भी दान किया था। दरअसल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भोजन बनता है, लेकिन ज्यादा गर्मी की वजह से सब्जियाँ सड़ जाती थी और इसी परेशानी को हल करने के लिए अब्दुल गनी ने मंदिर को फ्रिज दान में दिया था। इसे भी पढ़ें – शनिवार को खरीदा था टिकट और रविवार को लग गई 25 करोड़ की लॉटरी, चमक उठी ऑटो ड्राइवर की किस्मत

इसके अलावा अब्दुल गनी ने कोरोना महामारी के दौरान भी मंदिर ट्रस्ट में दान किया था, जिसकी वजह से कोरोना वायरस की रोकथाम में काफी मदद मिली थी। दरअसल अब्दुल गनी ने साल 2020 में मंदिर परिसर में बैक्टीरिया को मारने वाली दवाई स्प्रे करने के लिए एक ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर दान में दिया था, जिससे मंदिर को बैक्टीरिया मुक्त रखने में काफी मदद मिली थी।

दान किए गए पैसों का इस्तेमाल

अब्दुल गनी और उनकी पत्नी सुबीना बानो ने तिरुमाल तिरुपति देवस्थानम के नाम से पैसे दान किए हैं, ऐसे में कुल दान की गई धनराशि में से लगभग 87 लाख रुपए का इस्तेमाल पद्मावती रेस्ट हाउस के लिए फर्नीचर व बर्तन खरीदने के लिए किया जाएगा ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिल सके।

वहीं 15 लाख रुपए एसवी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट को सौंप दिए जाएंगे, जिनका इस्तेमाल श्रद्धालुओं के भोजन बनाने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को खरीदने के लिए किया जाएगा। आपको बता दें कि एवी अन्ना प्रसादम ट्रस्ट तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के अधिकारी एवी धर्मा रेड्डी द्वारा संचालित किया जाता है, जिसके जरिए रोजाना हजारों श्रद्धालुओं को फ्री में भोजन मुहैया करवाया जाता है। इसे भी पढ़ें – ट्रैफिक वाला इश्कः जाम में फंसे शख्स को यूं मिली अपनी लाइफ पार्टनर, बेहद मजेदार है लव स्टोरी