भारत के प्रसिद्ध बैंकों की लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) का नाम भी शामिल है, जिसमें लाखों लोगों का अकाउंट चलता है। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर सामने आई है, जिन्हें फिक्सड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर बैंक की तरफ से मोटा ब्याज दिया जा रहा है।
दरअसल बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने हाल ही में फिक्सड डिपॉजिट और सेविंग पॉलिसी को लेकर बदलाव किया है, जिसका फायदा सीधे खाताधारक को मिल सकता है। ऐसे में बैंक ने 1 लाख रुपए से लेकर 50 करोड़ रुपए तक के बल्क डिपॉजिट पर 2.75 प्रतिशत, जबकि 50 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपए तक के सेविंग्स डिपॉजिट पर 3 प्रतिशत का ब्याज देने का ऐलान किया है।
इसके अलावा जनरल कैटेगरी वाले ग्राहकों को 1 से 2 साल की अवधि तक चलने वाले फिक्सड डिपॉजिट (Fixed deposit) पर 6.10 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है, जबकि 3 से 10 साल के फिक्सड डिपॉजिट पर भी ग्राहक को 6.10 फीसदी के हिसाब से रिटर्न मिलेगा। इसके अलावा 2 से 3 साल की एफडी पर 6.25 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD की अवधि के हिसाब से ब्याज की नई दरों को लागू किया है, जिसके तहत 7 से 45 दिनों के लिए 3 प्रतिशत, 46 से लेकर 180 दिनों तक 4.50 प्रतिशत और 181 से लेकर 270 दिनों तक 5.25 प्रतिशत का रेट ऑफ इंटरेस्ट दिया जाएगा।
इसके अलावा बैंक ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी नए इंटरेस्ट रेट जारी किए हैं, जिसके तहत अगर कोई व्यक्ति 5 से 10 साल तक की एफडी करवाता है तो उसे सालाना 6.90 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के खाताधारकों को एफडी में अच्छा खासा ब्याज कमाने का मौका मिल रहा है, जिसे हाथ से छूटने नहीं देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें –
- एलआईसी की इस पॉलिसी को लेकर मालामाल हो सकते हैं आप, हर महीने मिलेंगे 36 हजार रुपए
- जल्दी खुलवाएँ ये स्पेशल खाता, बैंक अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी निकाल सकते हैं 10 हजार रुपए
- 3 साल की FD पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक, कम निवेश में ज्यादा फायदा
- PNB FD Interest Rates : PNB ग्राहकों के लिए खुशखबरी, इस स्कीम पर मिलेगा मोटा ब्याज